11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घमसान. को-आपरेटिव बैंक अध्यक्ष का चुनाव

खास बातें उपाध्यक्ष पद पर पांच उम्मीदवार ठोक रहे ताल प्रबंध समिति सदस्य के सात पदों के प्रत्याशी हैं चुनावी अखाड़े में बेतिया : केंद्रीय सहकारी (को-आपरेटिव) बैंक के प्रबंध समिति के निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है. नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद अब प्रबंध समिति के […]

खास बातें

उपाध्यक्ष पद पर पांच उम्मीदवार ठोक रहे ताल
प्रबंध समिति सदस्य के सात पदों के प्रत्याशी हैं चुनावी अखाड़े में
बेतिया : केंद्रीय सहकारी (को-आपरेटिव) बैंक के प्रबंध समिति के निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है. नाम निर्देशन पत्रों की वापसी के बाद अब प्रबंध समिति के सात पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा.
अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रबंध समिति के कुल 13 पदों के लिए चुनाव कराया जाना था. जिसमें से दो पदों के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. जबकि निदेशक मंडल के चार पदों पर एक-एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है. जिस पर अब चुनाव कराने की आवश्यकता नहीं है. इस प्रकार सात पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा. मतदान 18 जनवरी को होगी.
कई धुरंधर हैं मैदान में
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सात पदों में से अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार गिरेंद्र नाथ तिवारी एवं भगवती प्रसाद चुनाव मैदान में रह गये है. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार, केदार यादव, मोतीलाल प्रसाद, रंजीत वर्मा एवं विभव कुमार राय चुनाव मैदान में है. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी में ग्रुप वन से पिछड़ा वर्ग कोटि में दिग्विजय प्रसाद यादव एवं रामसूरत यादव , सामान्य कोटि पुरुष में अनिल पांडेय एवं राकेश तथा सामान्य कोटि महिला में किसमति देवी, सरिता देवी व हसीना खातून है. जबकि ग्रुप वन के प्रोफेशनल निदेशक पद के लिए मणिंद्र मणि तिवारी एवं विकास सिंह है. ग्रुप तीन में सामान्य कोटि से रंजन सिंह एवं सुबुक तारा चुनाव मैदान में है.
पवन समेत चार हुए निर्विरोध निर्वाचित : को-आपरेटिव बैंक प्रबंध कार्यकारिणी के लिए नाम निर्देशन पत्र की वापसी के बाद निदेशक पद के चार सदस्यों का निर्विरोध निवार्चन हो गया है. इनके विरुद्ध किसी भी व्यक्ति ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. इसमें ग्रुप तीन में प्रोफेशनल डायरेक्टर पद पर पवन कुमार सिंह, ग्रुप टू में सामान्य कोटि में महानंद सहनी, ग्रुप वन में अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि में मनु कुमार व अनुसूचित जाति जनजाति कोटि में राजेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel