सूई के अभाव में मौत
बेतियाः सदर अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान कालाजार के मरीज की हुई मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप हुए बताया कि कालाजार का सूई रहते हुए भी मरीज को सूई नहीं दिया गया. इससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी […]
बेतियाः सदर अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान कालाजार के मरीज की हुई मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप हुए बताया कि कालाजार का सूई रहते हुए भी मरीज को सूई नहीं दिया गया. इससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार श्रीनगर थाना क्षेत्र के बघंबरपुर निवासी राजू चौधरी को कालाजार हुआ था.
परिजनों ने सोमवार को सदर अस्पताल में भरती कराया था. जहां चिकित्सकों ने इलाज किये बिना पटना रेफर कर दिया था. जहां पटना पहुंचते ही पीएमसीएच के डॉक्टरों ने पुन: सदर अस्पताल में वापस भेज दिया. जहां उस मरीज की मौत हो गयी. वहीं हॉस्पिटल अधीक्षक परशुराम प्रसाद ने बताया कि मरीज को कालाजार की बीमारी नहीं थी. बल्कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.