पूजा की गलत फोटो वायरल की, तो जेल
समितियों को सरस्वती पूजा के लिए लेना होगा लाइसेंस, डीजे बजाने पर रहेगी रोक बेतिया : सदर एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाया जाता है. गलत फोटो को भी असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. अगर पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर गलत फोटो […]
समितियों को सरस्वती पूजा के लिए लेना होगा लाइसेंस, डीजे बजाने पर रहेगी रोक
बेतिया : सदर एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाया जाता है. गलत फोटो को भी असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. अगर पूजा को लेकर सोशल मीडिया पर गलत फोटो वायरल किया गया,तो ऐसे लोगों को जेल जाना हाेगा़ बुधवार को नगर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीएम सुनील कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि इस बार सरस्वती पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा. लाइसेंस के लिए थानों में पूजा समितियों को एक फॉर्मेट मिलेगा. पूजा के दौरान लोग लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन लाउडस्पीकर बजाने के लिए उन्हें प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. मगर पूजा में डीजे का इस्तेमाल नहीं होगा, जो भी डीजे का इस्तेमाल करते पकड़े जाएंगे.
उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. एसडीएम ने कहा कि 24 जनवरी को हर हाल में प्रतिमा का विसर्जन कर देना होगा. मूर्ति विसर्जन तय रूट से किया जाना है. सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा ने कहा कि पूजा के दौरान अश्लील गाने बजाने वाले पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के लोग दूसरे समुदाय की भावनाओं को भड़काने वाले गाने भी बजाते हैं, लेकिन इस बार उन्हें ऐसा करना महंगा पड़ जायेगा .ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई होगी.
बैठक में पूजा के लिए कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. शांति समिति की बैठक में इंस्पेक्टर सुधीर सिंह, नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष शर्मा, नगर परिषद के उप सभापति मोहम्मद कयूम अंसारी, नाक के पूर्व सभापति जनक साह, वार्ड पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ छोटे सिंह, भाजपा नेता आनंद सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रिंकी गुप्ता, राजद नेता इंद्रजीत यादव, सलमा खातून, किरण देवी, प्रेमचंद दूबे, तुफैल अहमद, मोहम्मद शमशाद सहित कई वार्ड पार्षद व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
शांतिपूर्ण माहौल में हो सरस्वती पूजा
नौतन. सरस्वती पूजा को शांति माहौल में संपन्न कराने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों को पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की. वहीं सभी चौकीदारों को अपने-अपने पंचायत व गांव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी पर्व त्योहार या बड़े कार्यक्रमों में आमजन की सहभागिता जरूरी होती है. ताकि शांतिपूर्ण माहौल मे उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराया जा सके . उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से विशेष अपील करते हुए सरस्वती पूजा को सफल संपन्न कराने की बात कही.
बिना लाइसेंस के नहीं बनेगा पूजा का पंडाल : सरिसवा. मां सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस ने थाना क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है. इस बार शांतिपूर्ण ढंग से पूजा को संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कई एहतियात बरतनी शुरू कर दी है. सरस्वती पूजा के लिए थाना से लाइसेंस लेना जरूरी है. इस बार थाना क्षेत्र में एक भी पंडाल बिना लाइसेंस के नहीं बनेगा. उक्त बातों की जानकारी थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने दी. उन्होंने बताया कि मां सरस्वती की पंडाल के लिये थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. लाइसेंस के उपरांत ही मां सरस्वती की प्रतिमा रखें. वही विसर्जन के समय शोर मचाने वाले डीजे साउंड बाक्स प्रतिबंधित हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा के मद्देनजर पुलिस विभिन्न शररती तत्वों पर नजर रख रही है. पूजा करने वाले सभी लोगों से उन्होंने शीघ्र लाइसेंस के लिए आवदेन जमा कराने की अपील की.