profilePicture

सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

बेतियाः नगर के नवरंगा बाग वार्ड नंबर 33 में शनिवार को फकिराना सिस्टर सोसाइटी के सहयोग से वोकेशनल परियोजना के तहत सिलाई कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. प्रशिक्षण में 25 किशोरी व आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 3:51 AM

बेतियाः नगर के नवरंगा बाग वार्ड नंबर 33 में शनिवार को फकिराना सिस्टर सोसाइटी के सहयोग से वोकेशनल परियोजना के तहत सिलाई कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला गया. प्रशिक्षण में 25 किशोरी व आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं शामिल हुई.

संस्था की निदेशिका सिस्टर मेरी एलिस व डॉ सुशील चौधरी ने संयुक्त रूप से केंद्र का उद्घाटन किया. परियोजना प्रबंधन शिशिर माइकल ने बताया कि प्रशिक्षण से महिलाएं स्वावलंबी होंगी. उद्घाटन समारोह में कलाम अंसारी, अमित कुमार, देवकी जोसफ, राजेश ठाकुर, प्रेमलता फ्रांसिंस, भारती राकेश, केविन विलयम एवं विजय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version