चकाचक होंगी नपं की सड़कें, डेढ़ करोड़ की राशि स्वीकृत, वार्डवार योजनाएं चयनित

चनपटिया : नगर पंचायत की सड़कें चकाचक होंगी. इसको लेकर बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर अध्यक्ष विमला देवी के अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में नगर पंचायत के अंतर्गत क्रियान्वयन योजनाओं की राशि सहित प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार-विमर्श किया गया. इस क्रम में विभिन्न वार्डों में एक करोड़ पचास लाख रुपये की राशि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 6:31 AM

चनपटिया : नगर पंचायत की सड़कें चकाचक होंगी. इसको लेकर बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर अध्यक्ष विमला देवी के अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में नगर पंचायत के अंतर्गत क्रियान्वयन योजनाओं की राशि सहित प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार-विमर्श किया गया. इस क्रम में विभिन्न वार्डों में एक करोड़ पचास लाख रुपये की राशि से पीसीसी निर्माण कार्य करने के मद्देनजर योजनाओं का चयन किया गया. इन योजनाओं में नगर पंचायत के महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं.

नगर कार्यालय से श्याम सिनेमा चौक होते हुए गड़ीहट्टा चिरान चौक जाने वाले पीसीसी निर्माण कार्य वार्ड संख्या 1, 5, 6 में आर्य समाज मंदिर से अजय जायसवाल के घर तक पीसीसी निर्माण किया जायेगा. इसी तरह वार्ड संख्या 5, 6 और 7 में चिरान चौक से अजय जायसवाल के घर तक पीसीसी निर्माण किया जायेगा. जबकि वार्ड संख्या 3 में मदन जायसवाल के घर से जहांगीर खान के घर तक जाने वाली रोड का निर्माण कार्य किया जाना है. इस क्रम में नगर पंचायत की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. कई पार्षदों ने इस दौरान अपने-अपने विचार रखे. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, संतोष कुमार वर्मा, अध्यक्ष विमला देवी, उपाध्यक्ष अंशु बिहारी, मनोज कुमार, चन्द्रमोहन प्रसाद, किरण देवी, गुलन आरा खातून, समसुन नेशा, अंगुरी खातून, नीलम, सुशीला देवी आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version