बेतिया : नवलपुर थाने के एक गांव में बच्ची के साथ रेप करने के बाद मामले को दबाने की नीयत से उसे अगवा करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, परिजनों के दबाव और पीड़िता की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बरामद कर लिया गया है. फिलहाल उसे एमजेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपित पड़ोस का ही एक मैट्रिक का छात्र है. मामला खुलने के बाद हरकत में आयी नवलपुर पुलिस ने आनन-फानन में आरोपित के पिता महेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपित छात्र की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
घटना को आरोपित पड़ोसी छात्र ने बीती 26 जनवरी को उससमय अंजाम दिया, जब दस साल की बच्ची अपने घर में सो रही थी. इसी दौरान आरोपित छात्र घर में दाखिल हो गया. दुराचार के बाद लहुलूहान हालत में छोड़ कर फरार हो गया. बाद में मासूम की चीख सुन कर उसकी दादी कमरे में पहुंची, तो बच्ची की हालत देख सन्न रह गयी. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे. इसी बीच, आरोपित के परिजन भी आये और बच्ची को उठा कर अपने साथ लेते गये. घटना के वक्त बच्ची की मां अपने पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने मायके गयी थी. पिता बाहर में रह कर मजदूरी करते हैं.
आरोप है कि रेप के बाद अगवा मासूम को आरोपित के परिजनों ने चुप रहने की हिदायत देने के साथ ही उसका इलाज पहले गांव के ही एक डॉक्टर से पास कराया. फिर बाद में तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसे बेतिया के एक हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया. इधर, दो दिन बाद पीड़ित की मां मायके से घर पहुंची, तो उसे इसकी जानकारी हुई. मां की शिकायत पर हरकत में आयी नवलपुर पुलिस ने मासूम को बरामद कर उसे एमजेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. एमजेके अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचंद्र भगत ने बताया कि बच्ची की स्थिति काफी नाजुक है. गंभीर अवस्था में उसे रविवार की सुबह अस्पताल लाया गया है. घटना शुक्रवार की देर शाम की बतायी जा रही है.
डॉक्टर व संचालक होंगे गिरफ्तार
बेतिया के एसडीपीओ संजय झा ने बताया कि रेप के बाद इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया था. आरोपित के परिजनों ने पीड़िता को अगवा कर रखा था. डॉक्टर से मिलीभगत कर उसका इलाज करा रहे थे. मामले में पीड़ित की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में शामिल डॉक्टर व संचालक को भी गिरफ्तार किया जायेगा. आरोपित छात्र समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं. फिलहाल आरोपित के पिता महेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता का इलाज चल रहा है. इस मामले में शामिल किसी भी दोषी बख्शा नहीं जायेगा.