लोडेड पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार
बेतिया : हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल दो अपराधियों को नगर पुलिस ने शहर के सोआबाबू चौक से गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार अपराधियों के पास से .315 बोर का लोडेड पिस्तौल व एक चोरी की बाइक पुलिस जब्त की है. गिरफ्तार अपराधी मुफस्सिल थाना के रानी पकड़ी निवासी […]
बेतिया : हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल दो अपराधियों को नगर पुलिस ने शहर के सोआबाबू चौक से गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार अपराधियों के पास से .315 बोर का लोडेड पिस्तौल व एक चोरी की बाइक पुलिस जब्त की है.
गिरफ्तार अपराधी मुफस्सिल थाना के रानी पकड़ी निवासी अरविंद यादव व चंद्रिका साह बताये गये हैं. पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चंद्रिका साह पूर्व में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है. पकड़े गए अपराधियों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों तथा संरक्षणदाताओं का नाम उजागर किया है. इन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जबकि तीन दिन पूर्व चनपटिया पुलिस ने बाइक सवार गोलू तिवारी (रानी पकड़ी) को अवैध हथियार व चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार की थी.
गोलू तिवारी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसके गांव के अरविंद यादव व चंद्रिका साह नगर में शस्त्र के बल पर पैसा लूटने तथा वाहन चोरी करवाने का काम करते है. उन्हीं लोगों के लिए वह काम करता है. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने नगर में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी थी. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि अरविंद यादव व चंद्रिका साह सोआबाबू चौक के रास्ते कही अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाले है.
थानाध्यक्ष ने सोआबाबू चौक पर पहुंच गुप्त रुप से उनकी तलाश शुरू कर दी. तभी बाइक पर जा रहे दोनों अपराधी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. थानाध्यक्ष व पुलिस टीम के साथ भाग रहे दोनों अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.
सोआबाबू चौक के समीप वाहन जांच के दौरान दोनों अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शस्त्र के बल पर पैसा लूटना व बाइक चोरी करने के कई मामलों में संलिप्त रहे हैं दोनों अपराधियों
गिरफ्तार अपराधियों में चंद्रिका साह हत्या व लूट के मामले में पूर्व में जा चुका है जेल