टेंपो गैराज व चाट हाउस में छापा, दो बाल मजदूर मिले
बेतिया : शहर के छावनी स्थित एक टेम्पू गैराज व पुरानी गुदरी स्थित रंजीत चाट हाउस में मंगलवार को श्रम विभाग का छापा पड़ा. छापेमारी के दौरान गैराज में एक व चाट हाउस में एक बाल मजदूर मिले. जिन्हें मुक्त कराते हुए श्रम विभाग ने दोनों बाल मजदूरों को उनके परिजनों को सौंप दिया. छापेमारी […]
बेतिया : शहर के छावनी स्थित एक टेम्पू गैराज व पुरानी गुदरी स्थित रंजीत चाट हाउस में मंगलवार को श्रम विभाग का छापा पड़ा. छापेमारी के दौरान गैराज में एक व चाट हाउस में एक बाल मजदूर मिले. जिन्हें मुक्त कराते हुए श्रम विभाग ने दोनों बाल मजदूरों को उनके परिजनों को सौंप दिया.
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे श्रम अधीक्षक सोहैल अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि छावनी स्थित टेंपो गैराज व पुरानी गुदारी स्थित रंजीत चाट हाउस में बाल मजदूरों से मजदूरी करायी जाती है. सूचना के आधार पर बारी-बारी से दोनों जगहों पर छापेमारी की गयी. टेंपो गैराज में एक व चाट हाउस में एक बाल मजदूर काम करते हुए पाया गया. दोनों बाल मजदूरों को मुक्त करा परिजनों को सौंप दिया गया. श्रम अधीक्षक ने बताया कि गैराज संचालक व चाट हाउस को मालिक को सख्त हिदायत दी गयी कि वे बाल मजदूरों से काम नहीं कराये.
अगर बाल मजदूरों से दोबारा काम कराते हुए पाया गया,तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामजी चौधरी, गौतम कुमार सिंह, कुमुद रंजन, सत्येंद्र ठाकुर, शंभूनाथ प्रसाद गुप्ता व चाइल्ड लाइन के रंजन कुमार शामिल रहे.