13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी के हर दूसरे दिन हत्या तीसरे दिन दुकानों में हुई लूट

अपराध. पूरे माह अपराधियों के पीछे भागती रही पुलिस बेतिया : जिले में पुलिसिया निजाम बदलने के बाद वारदातें थमने की बात तो दूर बढ़ती ही गई. अकेले जनवरी माह में हत्या, लूट, चोरी, रेप व अपहरण जैसी 50 से अधिक वारदातें हुई. ठंड में पुलिसिया हनक जहां गुम सी दिखी, वहीं अपराधियों का गिरोह […]

अपराध. पूरे माह अपराधियों के पीछे भागती रही पुलिस

बेतिया : जिले में पुलिसिया निजाम बदलने के बाद वारदातें थमने की बात तो दूर बढ़ती ही गई. अकेले जनवरी माह में हत्या, लूट, चोरी, रेप व अपहरण जैसी 50 से अधिक वारदातें हुई. ठंड में पुलिसिया हनक जहां गुम सी दिखी, वहीं अपराधियों का गिरोह सक्रिय रहा. शाम ढलते ही लूट व दुकानों के धड़ाधड़ टूटे ताले ने पुलिसिया सक्रियता, गश्ती और दावों की खुद ब खुद चुगली करती दिखी. कत्ल की वारदातें बढ़ी तो लूट व चोरी के मामलों की बाढ़ सी आ गई. रिकार्ड तस्दीक करते हैं कि जनवरी माह में पुलिस की पकड़ क्राइम कंट्रोल से ढ़ीली पड़ गई़
नतीजा जनवरी माह में 15 हत्याएं, लूट की पांच वारदातें, 7 बड़ी चोरियां, रेप के दो व अपहरण के आधा दर्जन मामले सामने आये. छेड़खानी के दर्जनभर तो बाइक चोरी के 20 से अधिक वारदातें हुई. मामलों पर गौर करें तो पूरे माह पुलिस अपराधियों के पीछे भागती नजर आयी और अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए वारदातों को अंजाम देते रहे़ं खासकर शहर में भी इस माह खासा अपराध बढ़ा़ मिर्जाटोली में यूकेजी के छात्र मासूस वीर की हत्या ने जिले का सहमा दिया, वहीं बेलबाग में इंटरमीडिएट के छात्र विकास की दिनदहाड़े हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. हालांकि हत्या के इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. खास यह रहा कि पूरे माह पुलिस अपराधियों के पीछे महज भागती रही, लेकिन वारदातें नहीं थमी. माह के जाते-जाते सहोदरा में कुख्यात मुस्तफा की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया.
पुलिस के खुलासे पर उठ रहे सवाल : जनवरी माह में जहां अपराधिक वारदातों की बाढ़ सी रही, वहीं पुलिस पर खुलासे का भी भारी दबाव दिखा. नये एसपी के सामने अपना चेहरा चमकाने की भी होड़ थानेदारों में दिखी. पर वारदातें तो थमी नहीं, नतीजा आनन-फानन में खुलासा करके ही पुलिस ने कई मामलों की इतिश्री कर ली. इसमें शहर के सागर पोखरा में लूट के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त मंटू के जेल भेजने पर ग्रामी ण गुस्से में हैं. पुलिस पर फर्जी तरीके से मंटू को फंसाने का आरोप लग रहा है, वहीं विकास हत्याकांड में भी निर्दोष को फंसाने का मामला आया है. एक अभियुक्त के पिता ने एसपी से शिकायत कर ऐसा आरोप लगाया है. उनका दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में उनका बेटा पीड़ित पक्ष की तरफ से था.
नहीं थम रही वारदातें
अपहरण, रेप व चोरी के मामले बढ़े
जनवरी में चोरी, अपहरण व रेप के मामले सामने आये. इसमें 28 जनवरी को नवलपुर में मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले ने जिले को झकझोर दिया. जबकि 2 जनवरी को सिरिसिया में मासूम से दुष्कर्म हुई. 28 को नरकटियागंज के आशीष व 29 को मनुआपुल के सेमरा परसा से किशोरी को अगवा किया गया. चोरी के मामलों को देखें तो 10 जनवरी को सरिसवा में खाद दुकान से भीषण चोरी, 11 को कमलनाथनगर में बोलेरो की चोरी, 16 को श्रीनगर में पारस मुखिया की दुकान से 1.50 लाख, 17 को पुरूषोत्तमपुर के धीरज की दुकान से चोरी, 20 को चमुआ में सरोज महतो की दुकान में चोरी व 29 को महादेवनगर में ग्रामीण आवास सहायक के घर में चोरी हुई.
15 हत्याओं से सहमा जिला: जनवरी माह में हत्या के 15 मामले आये. 1 जनवरी को योगापट्टी में कलावती देवी की हत्या, 2 जनवरी को बैरिया में मुन्नी देवी की हत्या, 4 को चनपटिया में अनिता देवी व 9 को साठी में मुखलाल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. कत्ल की वारदातें यहीं नहीं थमी, इसके बाद 11 को सनसरैया में हत्या कर शव फेंका, 18 को मझौलिया में सुनीता देवी की हत्या, 18 को ही मिर्जाटोली में दरिंदगी के बाद मासूस वीर की हत्या, 19 को बेलबाग में छात्र विकास की चाकू घोंप हत्या, 22 को मझौलिया के बनकट में सुनीता देवी की हत्या, 29 को कृष्णपुरी में संगीता देवी की हत्या व 30 जनवरी को सहोदरा में मुस्तफा की हत्या कर दी गई.
जनवरी में लूट की वारदातें
02 जनवरी: मझौलिया में शंभू तिवारी से 22 हजार लूट
04 जनवरी: मझौलिया मे ही रमेश महतो से 10 हजार की लूट
06 जनवरी: नरकटियागंज में रामनाथ ठाकुर से 60 हजार की लूट
24 जनवरी: तीन लालटेन चौक से व्यवसायी अमित से 5.50 लाख की लूट
23 जनवरी: सागर पोखरा से ललन प्रसाद से दो लाख की लूट
30 जनवरी: मेडिकल कॉलेज के छात्र से लूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें