मदर डेयरी प्लांट से 40 हजार किसानों को िमलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने डेयरी प्लांट का किया शिलान्यास वर्ष के अंत तक उत्पादन शुरू होने की संभावना कोटवा/पीपराकोठी (पूचं) : देश की आत्मा गांवों में बसती है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की नीति पर काम कर रही है. यह बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 2:56 AM

केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने डेयरी प्लांट का किया शिलान्यास

वर्ष के अंत तक उत्पादन शुरू होने की संभावना
कोटवा/पीपराकोठी (पूचं) : देश की आत्मा गांवों में बसती है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की नीति पर काम कर रही है. यह बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने पूर्वी चंपारण के बथना में पांच एकड़ भूमि में बिहार का पहला मदर डेयरी प्लांट के शिलान्यास के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक यहां उत्पादन शुरू होने की संभावना है. मदर डेयरी प्लांट से करीब 40 हजार किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस प्लांट से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज व सीवान के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इसी उद्देश्य से आज देश की सबसे बड़ी कंपनी मदर डेयरी ने बिहार में पहला दुग्ध प्रसंस्करण इकाई का
मदर डेयरी प्लांट
शिलान्यास किया है. इससे 40 हजार दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है. फिलहाल यह डेयरी अपने सहयोगी बापूधाम दुग्ध उत्पादन कंपनी के सहयोग से 12250 गांवों के 10 हजार किसानों से 32 हजार लीटर दूध संग्रह कर दिल्ली भेज रही है. इसमें 30 हजार और किसानों को जोड़ने का लक्ष्य है. श्री सिंह ने कहा कि 70 साल जिसने राज किया उसने किसानों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया.
इस मौके पर विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, श्यामबाबू यादव, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक संजीव खन्ना, केविके के कार्यक्रम समन्वयक केके झा, डॉ अरविंद सिंह, डॉ लालबाबू प्रसाद, जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल, जिप उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, दिलीप कुमार, अखिलेश सिंह, रामशरण यादव व दिनेश चंद्र प्रसाद सहित हजारों गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version