महाशिवरात्रि पर भक्तों ने किया शिवमंदिरों में जलाभिषेक, की पूजा-अर्चना
Advertisement
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे िशवालय
महाशिवरात्रि पर भक्तों ने किया शिवमंदिरों में जलाभिषेक, की पूजा-अर्चना बेतिया : जिले में महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती से श्रद्धालुओं ने लंबी उम्र का वरदान मांगने की होड़ रही. सभी शिवालयों में पूजा अर्चना के बीच विविध कार्यक्रम आयोजित हुए. नौतन. महाशिवरात्रि पर अंचल के खड्डा, बेलीमाई और सनकइया देवी स्थान स्थित शिवमंदिरों में महिलाओं […]
बेतिया : जिले में महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती से श्रद्धालुओं ने लंबी उम्र का वरदान मांगने की होड़ रही. सभी शिवालयों में पूजा अर्चना के बीच विविध कार्यक्रम आयोजित हुए.
नौतन. महाशिवरात्रि पर अंचल के खड्डा, बेलीमाई और सनकइया देवी स्थान स्थित शिवमंदिरों में महिलाओं और किशोरियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया. मंदिर में पूजा-अर्चना के लिये भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही. सुबह से मंदिर में भक्तों का ताता लगा रहा.महिलाएं अपने पति और बच्चों की लम्बी उम्र की मन्नतें मांगी.
योगापट्टी . पूरी श्रद्धा के साथ महाशिवरात्रि पर शिवालयों में पूजा हुई. प्रखंड के हथिया शिवमंदिर में भोलेशंकर को खुश करने के लिए भांग, धतूर, बेलपत्र, फूल आदि के साथ जलाभिषेक किया गया. ऐतिहासिक मंदिर के प्रांगण में मेला का भी आयोजन किया गया. करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
मेला व्यवस्था में शांति-व्यवस्था में मेला कमेटी तत्पर रहे. पुलिस गश्त करती दिखी. मेला कमेटी के व्यवस्थापक राजेंद्र शर्मा, दयानंद दुबे, मनिंदर चौबे, चंदन कुमार, रवि कुमार, मनोज साह, दर्जनों कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे. मौके पर दीपक सिंह, दीपू सिंह, राधे हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे. मैनाटांड़.महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के मैनाटांड़, मेला चौक शिव की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हर-हर महादेव की गूंज चारों ओर सुनाई दे रही थी. भक्तों द्वारा मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई.बम-बम भोले के जयकारे से मंदिर गूंजायमान रहे.
सिकटा. महाशिवरात्रि पर पूरा प्रखंड ओम नमः शिवाय के जय घोष से गूंज उठा. सुबह से ही महिला-पुरुषों की टोली विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए उम्र पड़ी. स्थानीय बाजार में बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शंकर के विवाह को लेकर बड़े धूमधाम के साथ बरात निकली. पूरे बाजार में बरात भ्रमण कर वापस बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर लौटी, जहां पर भक्त महिलाओं ने बाबा की विवाह की रस्में पूरी की. बच्चों के मनमोहक दृश्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया छोटे-छोटे बच्चे शिव, पार्वती, हनुमान, विष्णु, गणेश आदि के भेष में रथ पर दिखे. चनपटिया. चनपटिया प्रखंड के घोंघा, सिरिसिया, कामेश्वरधामनगर के शिवमंदिर में महाशिवरात्रि पूर्व धूमधाम से मनाया गया.
मंदिर में महिला और कुंआरी कन्याओं की भीड उमड़ी. सिरिसिया ओपी प्रभारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सिरिसिया कामेश्वरधाम में भीड़ को देखते हुए मंदिर के हर नाका पर पुलिस की व्यवस्था की गई है. राजकीय बुनियादी विद्यालय के सौजन्य से निःशुल्क पानी, शर्बत व चिकित्सा की व्यवस्था रही. मझौलिया .महाशिवरात्रि पर प्रखंड के सरिसवा, राजघाट,
मझौलिया नागेश्वर महादेव मंदिर, अहवरकुड़िया, राजाभार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं तथा कन्या कुंवारियों का अधिकता भीड़ रही. लगातार 3 दिनों तक चलने वाला भव्य मेला का नजारा दिखा. मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, दारोगा अभिमन्यु कुमार सिंह, सुधीर कुमार, पंकज कुमार सिंह, राम अयोध्या सिंह, मुखिया पति बाबूलाल चौरसिया समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
लौरिया . प्रखंड में भक्तिमय माहौल में श्रद्धा व उमंग के साथ महाशिवरात्रि मनाया गया. शिवालयों में जल चढाने की होड़ रही. कई जगहों पर अखंड अष्टयाम कराया गया. प्रखंड के कोटेश्वरनाथ, त्रिलोकीनाथ व रावणेश्वर नाथ के मंदिर परिसर में मेला लगा. श्रीनगर. पटजिरवा धाम महाशिवरात्री पर गुलजार रहा. सिद्ध पीठ पटजिरवा माई स्थान एवं मंदिर परिसर स्थित नर्वदेश्वर शिवमंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. पूजा कमेटी एवं पुलिस बल की तैनाती रही. यहां पुजारी के रूप में लालबाबू मिश्र,
बृजेश पांडेय, बृजेश शुक्ल आदि उपस्थित रहे. जबकि आयोजक मंडल में दारोगा पटेल, अरूण कुमार गुप्ता, चंद्रिका पटेल, नन्हे प्रसाद श्रीवास्तव, संजीव कुमार गुप्ता, मनीष कुमार आदि उपस्थति रहे. पटजिरवा धाम मे शिवरात्रि को लेकर मेला लगा रहा. पतरखा, बघम्बरपुर, बगही, भवानीपुर, घोड़हिया,
पखनाहा, मलाही टोला, बैरिया, सिसवा सरैया आदि गांव स्थित शिव मंदिर में भी नजारा रहा. मेला में श्रीनगर थानाध्यक्ष शाहीद अनवर अंसारी और बैरिया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान गश्त करते रहे. पटजिरवाधाम स्थित नर्वदेश्वर शिव मंदिर में अष्टयाम का आयोजन किया गया। यह अष्टयाम मंगलवार की शाम को शुरू होकर बुधवार की सुबह समाप्त हो गया. पूजा पर दारोगा पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी बैठी रहीं. पूरे यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चारण से आचार्य वृजेश पांडेय की देखरेख हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement