शहर की जर्जर सड़कों के बहुरेंगे दिन, 14.54 करोड़ से चकाचक होंगे तीन रोड
बानुछापर मार्ग पर खर्च होगा 6.27 करोड़ बेतिया : कई सालों से जर्जर पड़े बानुछापर मार्ग के अच्छे दिन आनेवाले हैं. 6.27 करोड़ की लागत से संतकबीर पथ की न सिर्फ चौड़ीकरण की जाएगी, बल्कि सड़क के दोनों किनारे नाला का भी निर्माण कराया जाएगा. रेल गुमटी से लेकर छावनी तक सात मीटर चौड़ी सड़क […]
बानुछापर मार्ग पर खर्च होगा 6.27 करोड़
बेतिया : कई सालों से जर्जर पड़े बानुछापर मार्ग के अच्छे दिन आनेवाले हैं. 6.27 करोड़ की लागत से संतकबीर पथ की न सिर्फ चौड़ीकरण की जाएगी, बल्कि सड़क के दोनों किनारे नाला का भी निर्माण कराया जाएगा. रेल गुमटी से लेकर छावनी तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी. इसके अलावा सड़क के दोनों किनारे 1.5 मीटर का फ्लैंक बनाया जाएगा. इस सड़क के बन जाने के बाद यहां के लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी. लोग धूल धूसरित वातावरण से निजात पा लेंगे. यह सड़क अति महत्वपूर्ण है, जो कभी-कभी मुख्य सड़क बाधित होने की स्थिति में बाई पास रोड के रूप में इस्तेमाल की जाती है. इससे कई वाहन गुजरते हैं ़ इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आयेगा.