चिकित्सक के साथ मारपीट, पैसा छीना

बेतियाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट स्थित डोलबाग में एक होमियोपैथी चिकित्सक के साथ मारपीट कर रुपया छीनने की घटना घटी. चिकित्सक डॉ बी के शर्मा ने मुफस्सिल थाना में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि रविवार की रात्रि उनके डोलबाग स्थित क्लिनिक चोरी की घटना घटी. जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 5:38 AM

बेतियाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट स्थित डोलबाग में एक होमियोपैथी चिकित्सक के साथ मारपीट कर रुपया छीनने की घटना घटी. चिकित्सक डॉ बी के शर्मा ने मुफस्सिल थाना में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि रविवार की रात्रि उनके डोलबाग स्थित क्लिनिक चोरी की घटना घटी. जब वह सोमवार की सुबह अपने क्लिनिक पर पहुंचे तो दुकान चोरी की घटना को देख कर दंग रह गये.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद जब वे वहां उपस्थित तीन लोगों से पूछताछ की तो तीनों उग्र हो गये. इसके बाद रामनगर महुई निवासी पूर्व परिचित जगदीश शर्मा का पुत्र राजू कुमार,भरत शर्मा व संजय कुमार मारपीट करने लगे. इस दौरान तीनों दुकान की चाबी का गुच्छा व जेब से 15 सौ रुपया छीन कर भाग गये. उन्होंने तीनों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि पूर्व में भी आरोपित ऐसी हरकत कर चुके हैं. पंचायती के बाद दुकान का समान वापस किये थे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष नगीना पासवान ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

सड़क हादसे में वृद्ध जख्मी

बेतिया. बेतिया- मुफस्सिल रोड में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में वृद्ध जख्मी हो गये. उसे लोगों ने इलाज के लिए बेतिया एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया. जख्मी मुफस्सिल थाना के रानी पकड़ी गांव निवासी नवल दत्त हैं. डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version