कांग्रेस ने किया हर जगह घोटाला
बगहाः भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, बिहार सरकार में जब तक भाजपा शामिल थी, तब तक विकास हो रहा था, लेकिन भाजपा के अलग होते ही प्रदेश में विकास की दर घट गयी है. उन्होंने कहा, विकास दर 15 से घट कर आठ फीसदी रह गयी है. राजनाथ सिंह मंगलवार को स्थानीय विमलकांत मैदान […]
बगहाः भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, बिहार सरकार में जब तक भाजपा शामिल थी, तब तक विकास हो रहा था, लेकिन भाजपा के अलग होते ही प्रदेश में विकास की दर घट गयी है. उन्होंने कहा, विकास दर 15 से घट कर आठ फीसदी रह गयी है. राजनाथ सिंह मंगलवार को स्थानीय विमलकांत मैदान में भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दूबे के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कहा, वह बिहार में फिर जंगल राज कायम करना चाहते हैं. कांग्रेस की सरकार से गंठजोड़ कर बिहार की जनता को लूटने के फिराक में हैं. कुछ लोग सत्ता के भूखे होते हैं, उन्हीं लोगों में से एक नाम लालू प्रसाद का भी है. परिवारवाद को चरम पर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा, जब भी कांग्रेस की सरकार बनी है, महंगाई चरम सीमा पर रही. फिर भी लालू यादव को कांग्रेस का हाथ पकड़े रहने की आदत सी हो गयी है.
राजनाथ सिंह ने कहा, देश में मोदी के नेतृत्व में सरकार बननी तय है. सरकार बनने के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना बनेगी. खेतों को सिंचाई की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. बिहार में 13 नदियां हैं. अगर सबको जोड़ दिया जाये, तो न सिंचाई की समस्या रहेगी और न ही कभी बाढ़ का संकट उत्पन्न होगा.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कांग्रेस की कठपुतली बताते हुए राजनाथ सिंह कहा, कांग्रेस की सरकार घोटाले की सरकार रही है, जिसने हवा, जमीन व पाताल में भी घोटाला किया है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दूबे के पक्ष में मतदान कर केंद्र में मोदी की सरकार बनाने की अपील की. सभा की अध्यक्षता व संचालन जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव ने किया.