हमारे रहते मोदी का सपना पूरा नहीं होगा

बेतियाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, उनके जिंदा रहते मोदी का सपना पूरा नहीं होगा. देश में अभी 1947 जैसे हालात हैं, देश को बचाने के लिए वोट करें. वे मंगलवार को बैरिया के पखनाहां बाजार में राजद प्रत्याशी रघुनाथ झा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 5:39 AM

बेतियाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, उनके जिंदा रहते मोदी का सपना पूरा नहीं होगा. देश में अभी 1947 जैसे हालात हैं, देश को बचाने के लिए वोट करें. वे मंगलवार को बैरिया के पखनाहां बाजार में राजद प्रत्याशी रघुनाथ झा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सभा के दौरान भोजपुरी में भाजपा के नारा हर-हर मोदी पर कटाक्ष करते हुए बोले

‘गाछ पर कटहर, ओठ पर तेल मलाता’. अबकी चुनाव साधारण नइखे, दंगल बा. भारत रही या टूटी एकरा खातिर वोट बा. हम चाहते हैं, देश की एकता व अखंडता बनी रहे. सब भाई सुख चैन से यहां रहे. उन्होंने कहा, नीतीश 17 साल तक भाजपा के गोद में थे. उसी वक्त गोधरा कांड हुआ था. इनके शासन में राज्य के का हाल बा इ सब कोई के मालूम बा. लालू राज रहे त गरीब सीना तान के चलत रहे. आज पुलिस के देखा ला त उ सलाम सर, सलाम सर कहे ला.

लालू प्रसाद ने प्रवीण तोगड़िया पर निशाना साधते हुए कहा, राबड़ी के शासन काल में उनकर हेलीकॉप्टर उतरने नहीं दिया. सभा के दौरान उन्होंने पिछड़ी, दलित, अल्पसंख्यक व सवर्ण जाति के वोटरों को भी लुभाने के लिये लुभावने बोल बोले. उन्होंने मंच से दावा भी किया बिहार के अभी तक जिन 27 जगहों पर चुनाव हुआ है, वहां यूपीए गंठबंधन की ही जीत होगी. संचालन राजद के जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने किया. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष अमर यादव, पूर्व विधायक बिरबल यादव, राकांपा नेता परवेज आलम, कमलेश यादव, प्रभु यादव,राजेश यादव, इंद्रजीत यादव, तनवीर अहमद, साहेब मिया, मंसूर गद्दी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version