शादी में महिलाओं पर खाना फेंकने को लेकर बवाल, दुल्हन के भाई को चाकू से गोदा

बेतिया : बिहार के बेतिया शहरमें दुर्गाबाग के समीप मंगलवार की देर रात वैवाहिक कार्यक्रम में बरातियों ने महिलाओं पर खाना फेंक दिया. इसको लेकर हुई हिंसक झड़प में दुल्हन के चचेरे भाई को चाकू से गोद कर घायल कर दिया गया. घायल निरंजन कुमार उर्फ भगवान कुमार को परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 6:36 PM

बेतिया : बिहार के बेतिया शहरमें दुर्गाबाग के समीप मंगलवार की देर रात वैवाहिक कार्यक्रम में बरातियों ने महिलाओं पर खाना फेंक दिया. इसको लेकर हुई हिंसक झड़प में दुल्हन के चचेरे भाई को चाकू से गोद कर घायल कर दिया गया. घायल निरंजन कुमार उर्फ भगवान कुमार को परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. चिकित्सकों की माने, तो निरंजन खतरे से बाहर है.

उधर, लड़की वालों ने संदेह के आधार पर चार बरातियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि घायल की चिकित्सा हो रही है. वह खतरे से बाहर है. चार युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. छानबीन की जा रही है. साक्ष्य मिलने पर उन्हें जेल भेजा जायेगा. जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती निरंजन कुमार ने बताया कि उसके चाचा स्व सत्यदेव पटेल की बेटी की शादी दुर्गाबाग के समीप थी.

बरात बसवरिया मुहल्ले से आयी थी. शादी देखने के समय बरातियों में शामिल लोगों ने महिलाओं पर खाना फेंक दिया. विरोध किया गया, तो चाकू मार घायल कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार चाकूबाजी की घटना से वैवाहिक कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी. लड़की पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये. चार संदिग्धों को पकड़ कर पिटाई कर दी. घायल निरंजन को एमजेके अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चारों युवकों को पकड़ कर थाने ले गयी.

Next Article

Exit mobile version