दहेज की खातिर घर से निकाला
बेतिया : दहेज में दो लाख नकद की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता गुलने आरा खातून को घर से निकाल दिया है. मामला मैनाटांड़ थाना के बस्ठा गांव की बतायी गयी है. इस बारे में पूर्वी चंपारण के रमगढ़वा थाना क्षेत्र के अधकपरिया निवासी गुलेन आरा खातून ने महिला थाने में ससुराल वालों के खिलाफ […]
बेतिया : दहेज में दो लाख नकद की खातिर ससुराल वालों ने विवाहिता गुलने आरा खातून को घर से निकाल दिया है. मामला मैनाटांड़ थाना के बस्ठा गांव की बतायी गयी है. इस बारे में पूर्वी चंपारण के रमगढ़वा थाना क्षेत्र के अधकपरिया निवासी गुलेन आरा खातून ने महिला थाने में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.थानाध्यक्ष रमेशचंद्र उपाध्याय ने बताया कि गुलेन आरा की शिकायत पर मैनाटांड़ के बस्ठा निवासी उसके पति जुल्फिकार अली उर्फ भूट्टो, देवर अतिउल्लाह, सास शालिया शयरा, ननद मजबून नेशा, निकहत परवीण, देवर जल्फरुल्लाह को आरोपी बनाया गया है.
दहेज प्रताड़ना के इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. जमादार वीणा देवी को केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. प्राथमिकी में गुलेन आरा खातून ने बताया है कि उसकी शादी 2015 में मुस्लिम रीति-रिवाज से जुल्फिकार अली उर्फ भूट्टो के साथ हुई थी. शादी में लाखों का सामान लेकर वह अपने ससुराल आयी थी. बाद में गवना करा कर घर गयी, लेकिन एक माह बाद से नामजद आरोपी उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिए.