मोतिहारी में व्यवसायी के घर का ताला तोड़ चार लाख की चोरी
मोतिहारी : शहर के गांधी नगर मुहल्ला में चोरों ने कपड़ा व्यवसायी कृष्णा प्रसाद के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. कृष्णा प्रसाद व्यवसाय के सिलसिले में बाहर गये थे, जबकि उनकी पत्नी रिंकी देवी अपने बीमार पुत्र राहुल को डॉक्टर से दिखाने मुजफ्फरपुर गयी […]
मोतिहारी : शहर के गांधी नगर मुहल्ला में चोरों ने कपड़ा व्यवसायी कृष्णा प्रसाद के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. कृष्णा प्रसाद व्यवसाय के सिलसिले में बाहर गये थे, जबकि उनकी पत्नी रिंकी देवी अपने बीमार पुत्र राहुल को डॉक्टर से दिखाने मुजफ्फरपुर गयी थी. इस दौरान चोरों ने ताला तोड़ लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मुजफ्फरपुर से वापस लौटने पर रिंकी देवी ने देख कि उसके घर के मेन गेट से लेकर सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है.
घर के अंदर सारा सामान बिखरा देख उन्होंने नगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर व्यवसायी की पत्नी रिंकी देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया कि वह गांधी नगर रमना में कुशल प्रसाद के मकान में किराये पर रहती है. 20 फरवरी को मकान मालिक कुशल प्रसाद किसी काम से पटना चले गये. वहीं 21 फरवरी को वह अपने पुत्र का इलाज कराने मुजफ्फरपुर गयी. इस दौरान चोरों ने सीढ़ी