Loading election data...

बिहार मैट्रिक परीक्षा : पेपर लीक करने के मामले में इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार, रैकेट खंगालने में जुटी पुलिस

नरकटियागंज (पचं) : बिहार में मैट्रिक परीक्षा के दौरान गणित का पेपर लीक करने के मामले में शिकारपुर पुलिस ने इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार छात्र श्रीनगर थाने के भवानीपुर का जितेंद्र प्रसाद बताया गया है़ पेपर लीक मामले से जुड़े रैकेट को खंगालने में पुलिस जुट गयी है़ जितेंद्र की गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2018 7:27 PM

नरकटियागंज (पचं) : बिहार में मैट्रिक परीक्षा के दौरान गणित का पेपर लीक करने के मामले में शिकारपुर पुलिस ने इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार छात्र श्रीनगर थाने के भवानीपुर का जितेंद्र प्रसाद बताया गया है़ पेपर लीक मामले से जुड़े रैकेट को खंगालने में पुलिस जुट गयी है़ जितेंद्र की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब शनिवार को वह रेलवे प्रवेशिका प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर था़ परीक्षा शुरू होने से पहले एंड्रॉयड मोबाइल में गणित विषय का उत्तर मिला था़

नकरटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि गणित के पेपर लीक मामले में जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है़ वह इंजीनियरिंग का छात्र है़ जितेंद्र से पूछताछ के दौरान उसने पेपर लीक रैकेट से अपने साथियों का नाम बताया है़ जिन लोगों के नाम सामने आये हैं, उनके संभावित ठिकाने पर पुलिस छापेमारी कर रही है़

बताया जाता है कि शनिवार को सभी केंद्रों पर गणित की परीक्षा संपन्न हुई़ प्रथम पाली में आयोजित गणित की परीक्षा के दौरान पूछे गये प्रश्नों के उत्तर का मिलान करने के लिए छात्रों की भीड़ लग गयी़ जितेंद्र के मोबाइल में उत्तर छात्र व उनके अभिभावक देखने लगे़ तभी केंद्र पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी व दंडाधिकारी छात्रों की भीड़ देख कर मौके पर पहुंचे, तो जितेंद्र के मोबाइल में प्रश्नों के जवाब की बाबत जानकारी मिली़ तभी सुरक्षा गार्डों ने जितेंद्र को हिरासत में ले लिया़ सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी़ सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ अनम कुमार व शिकारपुर थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने जितेंद्र से पूछताछ शुरू कर दी़ जितेंद्र ने पेपर लीक होने के रैकेट की अहम जानकारी दी है़

ये भी पढ़ें… बिहार : मैट्रिक परीक्षा में गणित विषय के कठिनप्रश्नों से गुस्साये परीक्षार्थियों का हंगामा, सीतामढ़ी में लाठीचार्ज

Next Article

Exit mobile version