जिला योजना पदाधिकारी से ठगी में नहीं हुई प्राथमिकी
बेतियाः जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार से साइबर क्राइम के तहत ठगी के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने घटनास्थल अन्यत्र बता कर योजना पदाधिकारी के आवेदन को लौटा दिया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला योजना पदाधिकारी का बैंक खाता आरा जिला में खुला हुआ […]
बेतियाः जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार से साइबर क्राइम के तहत ठगी के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने घटनास्थल अन्यत्र बता कर योजना पदाधिकारी के आवेदन को लौटा दिया.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला योजना पदाधिकारी का बैंक खाता आरा जिला में खुला हुआ है. वहीं जिस मोबाइल नंबर से उनके साथ ठगी की गई है, वह कॉलर पंजाब क्षेत्र का है. इसके आधार पर उनकी प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार से धोखाधड़ी कर उनके मोबाइल पर फोन कर किसी ने उनके एटीएम का पिन कोड मांग लिया था.
उसके बाद उनके खाता से 18 हजार रुपये की खरीदारी कर ली. इसका मैसेज पर जिला योजना पदाधिकारी के मोबाइल पर आया तो वे सकते में आ गये. फौरन उन्होंने स्टेट बैंक में जाकर एटीएम कार्ड को लॉक कराया.