बच्चों के साथ विवाहिता का अपहरण, एफआइआर
बेतिया : तमन्ना खातून का दो बच्चों समेत अपहरण कर लिया गया है. घटना चनपटिया थाना के तिरहुतिया टोला की बतायी गयी है. इस बावत अपहृता तमन्ना खातून के भाई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि मो. इमाम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है. […]
बेतिया : तमन्ना खातून का दो बच्चों समेत अपहरण कर लिया गया है. घटना चनपटिया थाना के तिरहुतिया टोला की बतायी गयी है. इस बावत अपहृता तमन्ना खातून के भाई की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि मो. इमाम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है. जिसमें अपहृता के पति परवेज उर्फ मुन्ना,
सास नुरे सुब्बा, ससुर दोहाकीम मियां (तीनों पुरुषोतमपुर निवासी), असरफ जमाल उर्फ नन्हकी (सेमरहिया पूर्वी चम्पारण) को आरोपी बनाया गया है. किया गया है. अपहृत महिला व उसके बच्चों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. केस में बताया गया है कि उसकी तमन्ना खातून की शादी मो. परवेज उर्फ मुन्ना से 2012 में मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले उसे प्रताडि़त करने लगे. 20 जनवरी 18 को ससुराल वालों ने तमन्न खातून को जहर देकर मारने का प्रयास किया था. तब मो. इमाम अपनी बहन तमन्ना को लेकर अपने घर चला आया.
इधर उसके बहन के मोबाइल पर बहनोई परवेज आलम उर्फ मुन्ना ने फोन किया कि वह अपने मामा के बेटे असरफ जमाल को भेज रहा है. उसके साथ मिलने बेतिया चली आओ. असरफ जमाल उसकी बहन तथा भांजा-भांजी को अपने साथ परवेज से मिलाने बेतिया ले गया. देर शाम में फोन कर बताया कि तमन्ना खातून बच्चों के साथ लापता हो गयी है. इसके बाद इमाम के घर पर फोन कर आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे है.