मुस्तफा हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

गौनाहा : सहोदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेख मुस्तफा हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष केएम गुप्ता ने बताया कि शिकारपुर थाना के रखही गांव निवासी आरोपी शेख रियाज उर्फ शेख रियाजुद्दीन पिता स्वर्गीय शेख मोहम्मद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष श्री गुप्ता के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 4:00 AM

गौनाहा : सहोदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेख मुस्तफा हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष केएम गुप्ता ने बताया कि शिकारपुर थाना के रखही गांव निवासी आरोपी शेख रियाज उर्फ शेख रियाजुद्दीन पिता स्वर्गीय शेख मोहम्मद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष श्री गुप्ता के अलावा एसआई सुबोध कुमार, जलधर पासवान, बजरंगी यादव एसआई बनारसी सिंह, एएसआई सुरेश कुमार तथा थानाध्यक्ष मानपुर सिकंदर कुमार साथ सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है. अग्रेतर कार्रवाई जारी है.