धोखाधड़ी मामले में पेट्रोल पंप का प्रबंधक गिरफ्तार मुख्य बातें

गिरफ्तार आरोपित पूर्वी चंपारण के सेमरा स्थित शाही महाराणा पेट्रोल पंप पर बतौर प्रबंधक करता था काम शहर के आइसीआइसीआइ बैंक में पंप की बिक्री का पैसा कराने आया था जमा बेतिया : पूर्वी चंपारण के मोतिहारी-बेतिया मुख्य पथ सेमरा के समीप स्थित शाही महाराणा पेट्रोल पंप के प्रबंधक को 5 लाख 24 हजार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 5:42 AM

गिरफ्तार आरोपित पूर्वी चंपारण के सेमरा स्थित शाही महाराणा पेट्रोल पंप पर बतौर प्रबंधक करता था काम

शहर के आइसीआइसीआइ बैंक में पंप की बिक्री का पैसा कराने आया था जमा
बेतिया : पूर्वी चंपारण के मोतिहारी-बेतिया मुख्य पथ सेमरा के समीप स्थित शाही महाराणा पेट्रोल पंप के प्रबंधक को 5 लाख 24 हजार की राशि का धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली है.
गिरफ्तार आरोपी पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना के सेमरा बाबू टोला निवासी राकेश मिश्र बताया गया है. नगर थाना अध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि राकेश की गिरफ्तारी मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर को सेमरा से की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि राकेश पर पांच लाख 24 हजार रुपये गबन करने का आरोप है.
बता दें कि जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष नेता डॉ एनएन शाही ने नगर थाना में राकेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि सेमरा स्थित उनके शाही महाराजा पेट्रोल पंप में बिक्री के पांच लाख 24 हजार रुपए जमा करने के लिए राकेश बेतिया आया था. रुपए महावत टोली स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में जमा करनी थी, लेकिन वह रुपए जमा न कर उसे लेकर चंपत हो गया था. उस समय राकेश पेट्रोल पंप के मैनेजर के रूप में कार्यरत था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार राकेश को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version