Loading election data...

स्टेशन अधीक्षक को फटकारा

बेतियाः पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के डीसीएम एएमआई हुंमायू ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसीएम ने प्लेटफॉर्म पर बिजली व पेयजल की कुव्यवस्था देख स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि यात्रियों के पेयजल व बिजली की व्यवस्था सही रहनी चाहिए. अन्यथा इसके लिए दोषी मानते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2014 5:35 AM

बेतियाः पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के डीसीएम एएमआई हुंमायू ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसीएम ने प्लेटफॉर्म पर बिजली व पेयजल की कुव्यवस्था देख स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि यात्रियों के पेयजल व बिजली की व्यवस्था सही रहनी चाहिए. अन्यथा इसके लिए दोषी मानते हुए कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने इस क्रम में स्टेशन के विभिन्न कार्य-कलापों का भी अवलोकन किया. रेलवे के परित्यक्त भवन में लोगों को रहते देख कर भड़क उठे. अविलंब इस भवन में रहने वाले सभी लोगों की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि फिर परित्यक्त भवन लिखने का क्या अर्थ हुआ, जब इस भवन में लोग रह ही रहे हैं. जल्द ही उन भवनों को खाली कराने का भी निर्देश दिया. इस दौरान एक यात्री ने बुकिंग क्लर्क के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से शिकायत भी की. पूछताछ काउंटर के रात्रि आठ बजे के बाद बंद होने की भी शिकायत लोगों ने की.

इस पर डीसीएम ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. पूछताछ काउंटर पर 24 घंटा यात्रियों को सुविधा देनी है. स्टेशन के एप्रोच पथ के निर्माण की भी बात लोगों ने उठायी तो उन्होंने कहा कि इसके लिए दूसरा विभाग है. इस दिशा में भी कार्य चल रहा है. प्लेटफॉर्म के सभी वैध वेंडरों के मेडिकल जांच रिपोर्ट को भी चेक किया. डीसीएम के साथ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विरेंद्र मोहन, स्टेशन अधीक्षक बच्च राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version