मक्के की फसल में दाने नहीं आने पर किसानों का प्रदर्शन खास बातें

सरकार से कर्ज माफी व मुआवजा देने की उठायी मांग कहा कि दोहरे कर्ज में डूबे किसान, टूटी आर्थिक कमर जगदीशपुर : मक्के की फसल में दाना नहीं लगने से नाराज नौतन प्रखंड के जमुनिया के किसानों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से कर्ज की माफी व मुआवजे की मांग को जोरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 6:24 AM

सरकार से कर्ज माफी व मुआवजा देने की उठायी मांग

कहा कि दोहरे कर्ज में डूबे किसान, टूटी आर्थिक कमर
जगदीशपुर : मक्के की फसल में दाना नहीं लगने से नाराज नौतन प्रखंड के जमुनिया के किसानों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से कर्ज की माफी व मुआवजे की मांग को जोरदार ढंग से उठाई.
किसान समसुदीन हुसैन, फीदा हुसैन, मजहर आलम, जिआउल हक, सलीम मियां, सुल्तान मियां, मुस्तकीम मियां आदि ने बताया कि सभी किसान बैंकों से कर्ज लेकर अपनी खेती करते हैं. लेकिन इस वर्ष खेतों में फसल अच्छी रहते हुए किसी भी मक्के के खेतों में दाने नहीं लगे हैं. इससे किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है. किसानों ने बताया कि पायोनियर तथा एलजी व अन्य कई वेराइटी के मक्के की बीज महंगे दामों पर खरीदकर किसानों ने मक्के की खेती की.
जिससे अच्छी पैदावार से वे लिये गये कर्ज को लौटा सकें. लेकिन मक्के में एक भी दाना नहीं लगी. इससे किसानों की आर्थिक कमर टूट गयी है तथा वे दोहरी कर्ज मे दबते जा रहे हैं. किसानों ने सरकार से मांग की है कि अपने स्तर से इसकी गहन जांच की हो. किसानों को मुआवजा दी जाय तथा उनकी कर्ज को माफ की जाय. ताकि किसानों की स्थिति में सुधार हो सके.
सरकार कराये जांच
जमुनिया के किसान शमशुदीन होदा ने बताया कि उनकी तीन एकड़ मक्का की खेत में दाना नहीं लगा है. वही बहुअरवा के किसान परमानंद गिरी, मजहर आलम, जियाउल हक, शकील मियां, फैजल हक आदि ने बताया कि ये लोग एलजी कंपनी की मक्का बीज लगाए थे. इन लोगों ने सरकार से मांग की है कि दाना नहीं लगने की जांच करा सभी को मुआवजा दिया जाये और कर्ज माफी की जाये. समस्या को अगर जल्द ही सुलझाया नहीं गया , तो इसके खिलाफ प्रदेश स्तर पर विरोध करेंगे.

Next Article

Exit mobile version