चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद चुनाव की सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. नामांकन पर्चा खरीदने व जमा करने वाले स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे. सीसीटीवी कैमरा से हटकर चुनाव कार्य करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. उक्त बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने गुरुवार को चुनाव पदाधिकारी व विभिन्न कमेटी के साथ हुई बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों के बीच जिम्मेदारी बांटी गयी है. आचार संहिता का पूरी सख्ती से पालन किया जाये.
निर्धारित समय पर सारी प्रक्रिया खत्म करें. विधि व्यवस्था गड़बड़ाने की स्थिति में तत्काल संबंधित पदाधिकारी को सूचना दें. नामांकन पर्चा भरने के दौरान कतार बनाया जाये, ताकि भीड़ से निजात पाया जा सकें. समाहरणालय के अंदर अधिक भीड़ न हो इसको लेकर पुलिस हमेशा तैयार रहें. उम्मीदवार को परेशानी न हो इसे लेकर सभी विभाग में एरो मार्क लगाया जाये. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रवींद्र पांडेय, जिला कल्याण पदाधिकारी स्मृति कुमारी, जिला अनुकंपा पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.