नहीं फैलाने देंगे नफरत
बगहाः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को भाजपा पर फिर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि कांग्रेस का मिट जाये और उसका नफरत का कारोबार चले, लेकिन जब तक एक भी कांग्रेसी कार्यकर्ता जिंदा रहेगा, तब तक भाजपा अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकती […]
बगहाः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को भाजपा पर फिर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि कांग्रेस का मिट जाये और उसका नफरत का कारोबार चले, लेकिन जब तक एक भी कांग्रेसी कार्यकर्ता जिंदा रहेगा, तब तक भाजपा अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकती है.
कांग्रेस ने सांप्रदायिकता की राजनीति कभी नहीं की है. हम सद्भाव व सुधार की राजनीति के हिमायती रहे हैं. देश की गंगा-जमुनी संस्कृति व गैर सांप्रदायिक मूल्यों का संदेश फैलते रहेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक शेर से भाजपा पर निशाना साधा. कहा, जिनके घर शीशे के हों, वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते. वह बगहा के बबुई टोला खेल मैदान में सभा संबोधित कर रही थीं
सोनिया ने कहा कि कांग्रेस आम लोगों के अधिकारों की राजनीति करती है. भारत में सभी जाति-धर्म के लोग रहते हैं. देश के विकास में सभी का योगदान है. कांग्रेस पार्टी सभी को बराबरी का हक देना चाहती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान पर भी निशाना साधा. कहा, ऐसे दल-बदलुओं से बच के रहना चाहिए. ये लोग सत्ता के भूखे होते हैं. सत्ता में बने रहने के लिए किसी से भी समझौता कर सकते हैं. सोनिया गांधी ने बिहार का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने 10 सालों में राज्य को भरपूर मदद दी है, लेकिन, यहां कितना विकास हुआ है, आप सब लोग जानते हैं. सोनिया ने भाजपा पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया.