सड़क हादसे में बच्ची की मौत

लौरियाः लौरिया-बेतिया मुख्य पथ पर बनकटवा पराउटोला के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन एक झोंपड़ी में घुस गयी. हादसे में एक लड़की की मौत हो गयी. वैन में सवार नौ लोग भी घायल हो गये. साथ ही गाय का बछड़ा सहित तीन बकरियों की मौत हो गयी. वहीं गाय का पैर टूट गया. बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 5:14 AM

लौरियाः लौरिया-बेतिया मुख्य पथ पर बनकटवा पराउटोला के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन एक झोंपड़ी में घुस गयी. हादसे में एक लड़की की मौत हो गयी. वैन में सवार नौ लोग भी घायल हो गये. साथ ही गाय का बछड़ा सहित तीन बकरियों की मौत हो गयी. वहीं गाय का पैर टूट गया.

बताया जाता है कि बेतिया से लौरिया जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन (बीआर 22 क्यू 6681) गुरुवार की रात्रि अनियंत्रित होकर के सड़क किनारे स्थित हरिहर राम के झोंपड़ीनुमा घर में जा घुसी. इसमें हरिहर राम की बेटी एतवारी कुमारी की मौत हो गयी. घटना के दौरान वैन में सवार ऑर्केस्ट्रा पार्टी की ममता, चांदनी, प्रीति, डौली, पायल, छोटेलाल, अनिल, अशरफ व देवाशीष भी घायल हो गये.

साथ ही घर में बांधे गये गाय के बछड़े सहित तीन बकरियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सरपंच ने तत्काल घटना की सूचना लौरिया पुलिस को दी और घायलों की प्राथमिक चिकित्सा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में करायी. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने वैन को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि चालक भागने में सफल रहा. वहीं दुर्घटना में मृतका एतवारी की मां की स्थिति नाजुक है. उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version