21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसाफ व न्याय के साथ विकास चाहता है जदयू

बगहाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम इंसाफ व न्याय के साथ विकास चाहते हैं. सभी धर्म, जाति, समुदाय के लोगों का समान रूप से विकास हो, यही जदयू का एजेंडा रहा है. हम बिहार के विकास और अमन-शांति की लड़ाई लड़ रहे हैं. अन्य पार्टियां सत्ता सुख के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. […]

बगहाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम इंसाफ व न्याय के साथ विकास चाहते हैं. सभी धर्म, जाति, समुदाय के लोगों का समान रूप से विकास हो, यही जदयू का एजेंडा रहा है. हम बिहार के विकास और अमन-शांति की लड़ाई लड़ रहे हैं.

अन्य पार्टियां सत्ता सुख के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, यह पार्टी दो भाइयों को आपस में लड़ाने वाली पार्टी है. ऐसे लोगों से सावधान रहना है. ये लोग बिहार की भाईचारे की व्यवस्था को तहस-नहस करने पर तुले हैं. वे हरनाटांड़ के उच्च विद्यालय प्रांगण में जदयू प्रत्याशी बैद्यनाथ महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, बिहार के समुचित विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा चाहिए. जदयू की सरकार ने थारू और थरुहट के विकास को विशेष महत्व दिया. इस इलाके के विकास के लिए थरुहट विकास अभिकरण का गठन कर विशेष योजना बनायी. सीएम ने नौरंगिया पुलिस फायरिंग की घटना पर अफसोस जताते हुए पीड़ितों से मिलने नहीं पाने पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गोलीकांड में मारे गये लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी गयी है. घटना की जांच चल रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने जदयू प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद महतो के लिए वोट की अपील की. सभा की अध्यक्षता दीपनारायण प्रसाद महतो ने किया एवं संचालन राकेश सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें