देश को तोड़ना चाहती हैं सांप्रदायिक ताकतें
सरिसवा, बेतियाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा, यह चुनाव गरीबों व अकलियतों सहित देश में रहने वाले 17 करोड़ मुसलमानों की रक्षा की लड़ाई है. देश में अभी 1947 के हालात पैदा करने में भाजपा व जदयू दोनों जुटे हुए हैं. सांप्रदायिक ताकतें पूरे देश को तोड़ना चाहती हैं. उसे बचाना है. वे शुक्रवार […]
सरिसवा, बेतियाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा, यह चुनाव गरीबों व अकलियतों सहित देश में रहने वाले 17 करोड़ मुसलमानों की रक्षा की लड़ाई है. देश में अभी 1947 के हालात पैदा करने में भाजपा व जदयू दोनों जुटे हुए हैं. सांप्रदायिक ताकतें पूरे देश को तोड़ना चाहती हैं. उसे बचाना है. वे शुक्रवार को तिरवाह स्थित गढ़वा में यूपीए प्रत्याशी रघुनाथ झा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर यूपीए गंठबंधन की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि भाजपा की गोद में बैठा जदयू अब जनता को गुमराह करने चला है. जदयू व भाजपा ने लव मैरेज किया था. अब दोनों लोगों को गुमराह करने चले हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा, लालू जब रेलमंत्री थे, तब रेल का मुनाफा 20 हजार करोड़ के पार चला गया था. सभा का संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मुखिया ने किया. सभा को संबोधित करने वालों में रघुनाथ झा, विनोद आर्य, वीरबल यादव, इंद्रजीत यादव, पूर्व सांसद फै याजुल आजम, अजीत झा, केदार राम, ब्रrानंद पांडेय, शमशाद, विक्रमा साह आदि शामिल थे.