नाबालिग से गैंगरेप, दो आरोपित गिरफ्तार
मैनाटांड़ : पुरुषोतमपूर थाना के भड़भाड़वा गांव मे मनचले युवकों के द्वारा एक नाबालिग के साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश मे आया है. इधर पीड़िता ने पुरूषोतमपुर थाने में पांच युवकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित लड़की ने आवेदन देकर बताया है कि मैं नौ मार्च […]
मैनाटांड़ : पुरुषोतमपूर थाना के भड़भाड़वा गांव मे मनचले युवकों के द्वारा एक नाबालिग के साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश मे आया है. इधर पीड़िता ने पुरूषोतमपुर थाने में पांच युवकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित लड़की ने आवेदन देकर बताया है कि मैं नौ मार्च को देर शाम शौच करने के लिए गांव के पूरब तालाब के पास ज्योंहि पहुंची त्यों हि पहले से घात लगाये गांव के अरशद अंसारी, साहेब साह, तारकेश्वर कुमार, बोधा यादव, शेख अबदुल्लाह समूह होकर आये और जबरन मेरे मुंह में कपड़ा ठूंसकर बगल के गेहूं के खेत में ले जाकर बारी बारी से बलात्कार कर भाग गये.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रोते बिलखते घर पहुंची और अपनी मां से सारी बाते सुनाई . मेरी मां वृद्ध और लाचार है और पापा नेपाल में रहकर मजदूरी कर हमलोग का भरण पोषण करते हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जिस दिन मेरे साथ घटना हुई उस समय मेरे पापा नेपाल में थे जिसके कारण एफआईआर दर्ज करने में विलंब हो गयी. वहीं थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि लड़की के आवेदन पर पांच आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अरशद अंसारी और तारकेश्वर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की को 164 के बयान के लिए बेतिया भेज दिया गया.