16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर सीमा सील

बेतियाः लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी चंपारण व वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी सीमा क्षेत्रों को शनिवार के दिन सील कर दिया गया. ये जानकारी जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में तीन तरह की सीमाएं हैं. अंतराष्ट्रीय […]

बेतियाः लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी चंपारण व वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी सीमा क्षेत्रों को शनिवार के दिन सील कर दिया गया. ये जानकारी जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में तीन तरह की सीमाएं हैं. अंतराष्ट्रीय (नेपाल), अंतरजिला (मोतिहारी)व अंतरराज्यीय (उत्तर प्रदेश) सीमा. उन्होंने बताया कि नेपाल के अधिकारियों से भी इस संबंध में बातचीत हो गयी है. वहीं यूपी के सीमवर्ती जिले व मोतिहारी के जिलाधिकारी से सीमा क्षेत्र में चौकसी के संबंध में पत्रचार किया जा चुका है. यह मतदान के दिन संध्या 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.

नक्सल प्रभावित 61 बूथ

नक्सल व उग्रवाद प्रभावित कुल 61 बूथों को भी चिह्न्ति कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र में नक्सल प्रभावित बूथों का चयन कर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. जिसमें मानपुर, गोपालपुर, गौनाहा, मटिअरिया, रामनगर, वाल्मीकि नगर व गोबरिया आदि क्षेत्र है. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि इन क्षेत्रों में हवाई मार्ग से भी गश्ती की जायेगी.

बनाये गये 12 आदर्श बूथ

इस बार चुनाव में मतदाता के साथ मतदान कर्मियों को भी विशेष सुविधा बूथ पर मिलेगी. इसके लिए पूरे जिला में 12 आदर्श बूथ बनाया गया है. डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा व अनुमंडल में एक-एक आइडियल बूथ रहेगा. जिस पर मतदाताओं को बैठने से लेकर ठंडा पानी की भी व्यवस्था रहेगी.

कैमरे से निगरानी

मतदान के शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए इस चुनाव में सभी बूथों पर वीडियो रिकॉर्डिग, फोटो ग्राफी के साथ वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था भी की गयी है. किसी भी बूथ पर सिर्फ होमगार्ड के जवान नहीं रहेंगे. अनिवार्य रूप से सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल भी रहेगे. वहीं तीन से चार बूथ पर पीसीसीपी व मजिस्ट्रेट तथा 12 बूथ पर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

आठ गाड़ियों की अनुमति

लोकसभा चुनाव पर नजर रखने के लिए एक प्रत्याशी को इस बार मात्र आठ गाड़ियों की अनुमति ही मिलेगी. एक प्रत्याशी व दूसरा दूसरा अभिकर्ता के लिए मिलेगी. जबकि प्रत्येक विधानसभा में एक-एक गाड़ियां की अनुमति रहेगी.

जरूर करें वोट: डीएम

डीएम अभय कुमार सिंह व एसपी सौरभ कुमार साह ने एक बार फिर आम मतदाताओं से अपील किया कि वे 12 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे. मतदाता होने का फर्ज निभाये. आपका वोट, आपका अधिकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें