रामनगरः शनिवार को हाइ स्कूल हरिनगर परिसर में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा. मतदान कर्मी सुबह से योगदान स्थल पर पहुंचने लगे थे. प्रशासनिक स्तर पर मतदान कर्मियों के लिए हर संभव इंतजाम किये गये थे. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह डीसीएलआर बृंदा लाल ने बताया कि हाइ स्कूल परिसर में मतदान कर्मियों से योगदान लिया गया.
उल्लेखनीय है कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामनगर व गौनाहा प्रखंड में कुल 252 मतदान केंद्र हैं. प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन पदाधिकारी व पोलिंग पार्टी के तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं प्रखंड रामनगर में पर्दानशीन मतदाताओं वाले चिह्न्ति बूथों पर महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किये जाने की बात भी श्री लाल ने कही. विदित हो कि रामनगर में कुल 48 ऐसे बूथ हैं. जहां पर्दानशीन मतदाता मौजूद हैं. सभी 48 बूथों पर महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई है.
योगदान के बाद मतदान कर्मियों को यही ठहराया जायेगा. प्रखंड रामनगर में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को विद्यालय के पहले तले और गौनाहा प्रखंड के मतदान कर्मियों को ऊ परी तले रहने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की गई है. वाहन कोषांग व सामग्री वितरण कोषांग भी हाइ स्कूल परिसर में ही बनाया गया है. मतदान कर्मियों के भोजन का इंतजाम भी परिसर में ही किया गया है. परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से काउंटर लगाया है. सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि अग्रिम भुगतान व सामग्री वितरण के उपरांत रविवार को मतदान कर्मियों को उनके निर्धारित बूथों तक रवाना कर दिया जायेगा. मौके पर वाहन कोषांग के प्रभारी अंचलाधिकारी राजेश व गौनाहा प्रखंड के बीडीओ व सीओ सहित मौजूद थे.