केंद्र में मजबूत सरकार के लिए डालें वोट

साठी, बेतिया, तुरकौलिया, मोतिहारीः रामविलास पासवान ने कहा, स्वार्थ की राजनीति में नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को जोड़ने का नहीं, तोड़ने का काम किया है. दलितों को भी दो भाग में बांट दिया. वे साठी के स्टेडियम में वाल्मीकि नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दूबे व तुरकौलिया के श्रीराजा राम हाई स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2014 5:45 AM

साठी, बेतिया, तुरकौलिया, मोतिहारीः रामविलास पासवान ने कहा, स्वार्थ की राजनीति में नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को जोड़ने का नहीं, तोड़ने का काम किया है. दलितों को भी दो भाग में बांट दिया. वे साठी के स्टेडियम में वाल्मीकि नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दूबे व तुरकौलिया के श्रीराजा राम हाई स्कूल में पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंहके पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे.

उन्होंने कहा, हम उस घर में दीया जलाने चले हैं, जहां सदियों से अंधेरा है. केंद्र में मजबूत सरकार के लिए भाजपा को वोट डालें, ताकि नरेंद्र मोदी के अगुवाई में दिल्ली में सरकार बन सके. भ्रष्टाचार मिटाने व युवकों को रोजगार देने का काम केवल भाई नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. देश में आज शक्तिशाली सरकार की जरूरत है, ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए महंगाई पर काबू पाया जा सके.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, रेडियो और साइकिल बांटने से राज्य का विकास नहीं होगा. आज तक इतने दिनों में एक सूई का कारखाना भी नहीं खोल सके और विकास का डंका बजा रहे हैं. राजद सुप्रीमो पर कहा, लालू यादव जेल से बेल पर आये हैं. कांग्रेस से गंठबंधन नहीं लठबंधन है. राहुल और सोनिया इन्हें अपने स्टेज पर चढ़ाते तक नहीं हैं

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, देश से महंगाई और बेरोजगारी अगर भगाना है तो भाजपा का साथ दें. 60 सालों में कांग्रेस ने देश को क्या दिया, यह आम जनता को बताने की जरूरत नहीं है. देश में कुछ परिवर्तन चाहते हैं तो एक बार गरीब के बेटे नरेंद्र मोदी को मौका देकर देखिये. इस बार राजग गंठबंधन को छोड़ किसी भी पार्टी का खाता खोलना मुश्किल दिख रहा है. जनता परिवर्तन चाहती है. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, नीतीश और लालू ने विकास के नाम पर बिहार को लूटने का कार्य किया है. एक बार परिवर्तन होना चाहिए. नीतीश कुमार को बिहार की चिंता कम और अब कुरसी बचाने की चिंता ज्यादा है. केंद्र में नमो की सरकार को बनने से कोई नहीं रोक सकता है. चारों तरफ नमो-नमो की लहर चल रही है.

Next Article

Exit mobile version