अर्जित राशि से की जायेगी पुस्तकों की खरीदारी
नरकटियागंज : शिक्षा सुधार पुस्तक उपहार कार्यक्रम के तहत युवा लोक समता पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को बूट पालिश करेंगे़ इस अभियान से जो भी राशि मिलेगी़ उससे एऩसी़आऱटी के पुस्तकों की खरीदार कर छात्रों के बीच वितरित किया जायेगा़ पुस्तकों का वितरण 11 अप्रैल को कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं के बीच होगा़ यह बातें युवा लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष सागर श्रीवास्तव ने कही़ वे सोमवार रामजानकी मंदिर में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे़ उन्होने कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर उनकी पार्टी व कार्यकर्ता संकल्पित है़
इस अभियान के तहत 29 मार्च को प्रखंड स्तरीय भिक्षाटन कार्यक्रम चलाये जाने की जानकारी भी दी गई़ कहा कि प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के बाद अभियान के अगले चरण में जिला मुख्यालय में सब्जी का स्टाल लगाया जायेगा़ शिक्षा प्रणाली में सुधार प्रक्रिया पूरी होने तक उनकी पार्टी ऐसे अभियान चलाती रहेगी़ मौके पर युवा प्रदेश सचिव सुमित केडिया,
प्रदेश सचिव दिलशाद आलम, युवा प्रधान महासचिव प्रकाश गुप्ता, जिला सचिव चंद्रभान ठाकुर, युवा प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, युवा नगर अध्यक्ष आशिश राय, जिला महासचिव दीपू सिंह, मनोज महतो, नौषाद आलम, राजेष जायसवाल, मिथिलेश कुमार, लडू पांडेय, वीरेन्द्र कुमार सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे़
