सिकटा : बॉर्डर क्षेत्र के एसएसबी के जवानों ने 80 लाख मूल्य के चार किलोग्राम चरस व बिना नंबर की एक बाइक के साथ एक तस्कर को धर दबोचने में कामयाबी पाई है.
Advertisement
80 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
सिकटा : बॉर्डर क्षेत्र के एसएसबी के जवानों ने 80 लाख मूल्य के चार किलोग्राम चरस व बिना नंबर की एक बाइक के साथ एक तस्कर को धर दबोचने में कामयाबी पाई है. एसएसबी के इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि सिकटा एसएसबी के जवानों ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. सूचना […]
एसएसबी के इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि सिकटा एसएसबी के जवानों ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की खेप आनेवाली है. इसके मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इस टीम में शामिल एसएसबी के जवानों ने पुरूषोत्तमपुर थाना के समीप पिलर संख्या 411 के पास नाका लगाया. इस क्रम में बिना नंबर की हीरोहोंडा बाइक से एक संदिग्ध को नेपाल क्षेत्र से आते हुए देखकर एसएसबी के जवानों ने उसकी घेराबंदी करते हुए दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से चार किलोग्राम चरस बरामद किया गया.
इस क्रम में चरस व बाइक को जब्त कर लिया गया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी लड्डू बैठा के रूप में की गयी है. जब्त चरस का अंतरराष्ट्रीय मूल्य अस्सी लाख अनुमानित है. एसएसबी की ओर से जब्त चरस व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement