11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज नरकटियागंज में फूटेंगे हंसी के फव्वारे आप सभी हैं आमंत्रित

‘प्रभात खबर’ की ओर से हास्य कवि सम्मेलन का होगा आयोजन, अवर न्यायाधीश करेंगे उद्घाटन नरकटियागंज : इंतजार की घड़ियां खत्म. जिस कार्यक्रम को बीते साल सुन कर शहर सहित जिले के हजारों लोग घंटो तनाव को भूल हंसते हुए लोट पोट हो गये थे,वह कार्यक्रम एक बार फिर नरकटियागंज के गौशाला प्रांगण में बुधवार […]

‘प्रभात खबर’ की ओर से हास्य कवि सम्मेलन का होगा आयोजन, अवर न्यायाधीश करेंगे उद्घाटन

नरकटियागंज : इंतजार की घड़ियां खत्म. जिस कार्यक्रम को बीते साल सुन कर शहर सहित जिले के हजारों लोग घंटो तनाव को भूल हंसते हुए लोट पोट हो गये थे,वह कार्यक्रम एक बार फिर नरकटियागंज के गौशाला प्रांगण में बुधवार को होने जा रहा है.
कवि सम्मेलन को लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. खासतौर पर शहर के बुद्धिजीवी व व्यवसायियों के अलावा महिला वर्ग भी कवि सम्मेलन के आयोजन का इंतजार कर रही है. अखबार के माध्यम से प्रभात खबर परिवार की ओर से कवि सम्मेलन में समाज के सभी वर्ग व संप्रदाय के लोग सादर आमंत्रित है.
यहां बता दें कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी तरह के पास या कार्ड की जरूरत नहीं है. यहां सम्मेलन का उद्घाटन व्यवहार न्यायालय के अवर न्यायाधीश अमित कुमार शुक्ल, एसएसबी के कमाडेंट राजेश टिक्कू, एसडीएम चंदन चौहान, विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार, न्यू स्वदेशी सुगर मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन व राजद जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी करेंगे. इनके अलावे कार्यक्रम में रोटरी क्लब व विभिन्न सामाजिग संगठनों के प्रतिनिधि भी बतौर अतिथि मौजूद रहे. खास यह यह है कि इस हास्य कवि सम्मेलन में आप हंसे बिना नहीं रूक सकते.
हास्य के इस मंच पर जहां देश के नामचीन कवि अपनी प्रस्तुति से लोगों को गुदगुदायेंगे तो सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे लोगों के मन को झक झोरेंगे. इस हास्य कवि सम्मेलन के लाफ्टर चैलेंजर फेम प्रसिद्ध हास्य कवि शशिकांत यादव, इटारसी मध्यप्रदेश के राजेंद्र मालवीय आलसी, गाजीपुर यूपी की रश्मि शाक्या, हेमंत पांडेय व वीर रस के प्रसिद्ध कवि अभय निर्भिज्ञ, शंभू शिखर जैसे सुप्रसिद्ध कवि जिले के लोगों से मुखातिब होंगे.
ये हैं हमारे मुख्य प्रायोजक
रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, समाजसेवी पश्चिम चंपारण
गरिमा देवी सिकारिया, नप सभापति बेतिया नगर परिषद
ये हैं हमारे प्रायोजक
कवि सम्मेलन में हमे प्रायोजकों का सानिध्य मिल रहा है. होटल जॉली ग्रांड जहां हमारा हॉस्पिटेलिटी पाटर्नर हैं. वहीं हमारे प्रायोजकों में इंफोटेक, निवेश, होटल रिद्धी एन सिद्धी, नर्वोदय ठाकुर, कृष्णा आइटीआई, डॉ अंजनी कुमार आस्था मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर, जदयू जिला प्रवक्ता अनिल झा, जय हनुमान हार्डवेयर, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, राजद जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, एमजेके कॉलेज, संत माइकेल्स एकेडमी बेतिया, ओझा मोटर्स,
आरएल इंटरनेशनल स्कूल, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार, पूर्व जिप अध्यक्ष अमर यादव, मदन मोहन मिश्रा इंटरप्राइजेज, सैमसंग एआर एजेंसी, बाबा भागवत राय डिग्री कॉलेज तेलुआ नौतन, मोहित इंटरप्राइजेज, चनपटिया प्रखंड प्रमुख विरेंद्र मांझी,
नरकटियागंज नप सभापति राधेश्याम तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सोनी, भाजपा नेता राजीव जायसवाल, न्यू पुष्पांजलि होटल, पूर्व नप सभापति सुनील कुमार, राधा ज्वेलर्स, आशीष वस्त्रालय, लालबाबू प्रसाद, श्रीकृष्णा ज्वेलर्स, पिंटू गुप्ता, रामाकांत इंडेन गैस एजेंसी, अरविंद मणि तिवारी, लाइफ श्योर सिस्टम टेक्नालॉजी, न्यू स्वदेशी सुगर मिल, मोसर्रत बेगम हेल्थ सेंटर, अभिजीत आनंद, कृष्णा प्रसाद, डॉ विनोद वर्मा व मनीर आलम शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel