साठी में टेंपो पलटने से आधा दर्जन घायल, रेफर
साठी : नरकटियागंज-बेतिया मुख्य पथ में हिछोपाल गांव से आगे टेंपो पलटने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इनका प्राथमिक उपचार एसएस इमरजेंसी हॉस्पिटल नवमी चौक में जारी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : […]
साठी : नरकटियागंज-बेतिया मुख्य पथ में हिछोपाल गांव से आगे टेंपो पलटने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इनका प्राथमिक उपचार एसएस इमरजेंसी हॉस्पिटल नवमी चौक में जारी है.
घायलों में मंजूर अंसारी पकड़ीहार एवं उनकी पत्नी फातिमा बेगम गंभीर रूप से घायल हैं. वही टेंपो चालक शिकारपुर थाना के हरसरी गांव निवासी मनोज पासवान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस संदर्भ में हॉस्पिटल के डॉ वसी उल्लाह ने बताया कि फातिमा बेगम का बांया हाथ टूट गया है. जबकि उनके पति को काफी चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है.
वहीं, धर्मपुर गांव निवासी सिराजुद्दीन को घायल अवस्था में परिवार वालों द्वारा बेतिया ले जाया गया है. अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं. चालक मनोज पासवान ने बताया कि साठी से पैसेंजर लेकर हम नरकटियागंज जा रहे थे. तभी ही हिछोपाल गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहा मोटरसाइकिल चालक लड़खड़ाते हुए टेंपो में सट गया. उसको बचाने के क्रम में यह दुर्घटना हुई है.