एक की मौत हादसा. मोटरसाइकिल ने मारी ठोकर
बेतिया : लौरिया मुख्य मार्ग के मिश्रौली चौक के समीप मंगलवार की रात बाइक के ठोकर से एक ग्रामीण की मौत हो गयी. बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जबकि बाइक चालक को पटना रेफर कर […]
बेतिया : लौरिया मुख्य मार्ग के मिश्रौली चौक के समीप मंगलवार की रात बाइक के ठोकर से एक ग्रामीण की मौत हो गयी. बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जबकि बाइक चालक को पटना रेफर कर दिया गया है. दो घायलों की चिकित्सा एमजेके अस्पताल में जारी है. शनिचरी थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी अफताब आलम चौक से अपने घर वापस आ रहा था. इसी दौरान लौरिया की ओर से आ रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी.
इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में अफताब आलम की मौत हो गई़ बाइक सवार रामनगर थाना क्षेत्र के फुलकौल गांव निवासी कृष्णा साह व बाइक पर सवार अनु कुमारी व रानी कुमारी घायल हो गये. इन सभी को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है.