आज रात जी उठने की मनेंगी खुशियां
बेतिया : हे ख्रीस्त राजा हम तेरी आराधना करते हैं और तुझे धन्य कहते हैं क्योंकि तूने अपने पावन क्रूस के द्वारा संसार का उद्धार किया है. शुक्रवार की अहले सुबह यह बोल नगर के क्रिश्चन क्वार्टर के साथ-साथ अन्य सभी गिरजाघरों में गूंज रही थी. मौका था गुड फ्राइडे अर्थात पुण्य शुक्रवार के अवसर […]
बेतिया : हे ख्रीस्त राजा हम तेरी आराधना करते हैं और तुझे धन्य कहते हैं क्योंकि तूने अपने पावन क्रूस के द्वारा संसार का उद्धार किया है. शुक्रवार की अहले सुबह यह बोल नगर के क्रिश्चन क्वार्टर के साथ-साथ अन्य सभी गिरजाघरों में गूंज रही थी. मौका था गुड फ्राइडे अर्थात पुण्य शुक्रवार के अवसर पर आयोजित क्रूस यात्रा का. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा क्रिश्चन क्वार्टर की गलियों की आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
इस दौरान इसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु को प्राण दंड की आज्ञा मिलने, उनको क्रूस दिए जाने, मारे जाने तथा दफनाए जाने जैसे दुखभोग के 14 चरणों को याद कर विशेष प्रार्थना की. इस दौरान श्रद्धालु भावुक हो उठे. नगर में आयोजित क्रूस यात्रा में स्थानीय महागिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर लॉरेंस पास्कल की अगुवाई में क्रूस यात्रा निकाली गई. इसमें बेतिया धर्मप्रांत के बिशप फादर पीटर सेबेस्टियन गोवियस के साथ-साथ अन्य पुरोहित व तमाम संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इधर, पादरी दुसैया स्थित गिरजाघर परिसर में मुख्य पुरोहित फादर जोसेफ डिसूजा, फादर जेटिन जोश की अगुवाई में आयोजित इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
उपवास, प्रार्थना व परहेज का दिन है गुड फ्राइडे : फादर फिनटन. चालीस दिनों से चल रहे चालीसा के मिस्सा पूजा के क्रम में शुक्रवार को अंतिम क्रूस यात्रा का आयोजन चुहड़ी स्थित लोयोला बालक विद्यालय में भी किया गया. ईसा मसीह की मृत्यु को स्मरण करते हुए ईसाई श्रद्धालुओं ने अपने कंधे पर काठ के क्रूस को ढोते हुए यात्रा किया. जकरियास जोसेफ, सम्मी संजय, विशाल, जॉनी किशोर, रंजन जोसेफ, अभिषेक पीटर सहित अन्य लोग इस यात्रा में शामिल हुए. पल्ली पुरोहित फादर फिनटन, फादर पाकिया राज सहित अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा क्रूस यात्रा की प्रार्थना किया गया. आज का दिन ईसा मसीह की मृत्यु का दिन है, इसलिए आज का दिन उपवास, प्रार्थना, परहेज और दान का अनिवार्य दिन ईसाई श्रद्धालु मानते है.