18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में वोटिंग आज

पटना/बेतिया/बगहाः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सोमवार को होगा. इस चरण में बिहार की छह सीटों-गोपालगंज, सीवान, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व वाल्मीकिनगर के लिए वोट जायेंगे. इन संसदीय क्षेत्रों में 90 लाख 51 हजार 952 मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां […]

पटना/बेतिया/बगहाः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान सोमवार को होगा. इस चरण में बिहार की छह सीटों-गोपालगंज, सीवान, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व वाल्मीकिनगर के लिए वोट जायेंगे. इन संसदीय क्षेत्रों में

90 लाख 51 हजार 952 मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 8582 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से 3393 को संवेदनशील घोषित किया गया है.

सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. दो लोकसभा के नक्सलग्रस्त पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चार बजे तक ही होगा. इसमें वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के वाल्मीकिनगर व रामनगर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मीनापुर, पारू व साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान कराने के लिए 45 हजार

से अधिक मतदानकर्मियों की तैनाती की है. सूचना जन संपर्क विभाग के पदाधिकारी केके उपाध्याय ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो लाख 62 हजार 213 मतदाता पहली वार मतदान करेंगे, जिनमें 48 लाख 52 हजार 63 पुरुष व 41 लाख 99 हजार 83 महिला और 235 अन्य वोटर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 87 प्रतिशत वोटर को मतदाता परची उपलब्ध करा दिया गया है. जिन्हें परची नहीं मिली, वे बूथ पर परची प्राप्त कर सकेंगे.

मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. करीब 56 हजार पुलिस बलों को तैनात किया गया है. वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर भी तैनात किये गये हैं. सभी बूथों पर इवीएम पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अंतिम चरण में 2180 टोल ऐसे हैं, जहां के मतदाताओं को प्रभावित किये जाने की आशंका है. इसके मद्देनजर 13 ऑब्जर्बर, 1931 माइक्रो ऑब्जर्वर, 522 वीडियो कैमरे, 906 डिजिटल कैमरे लगाये गये हैं, जबकि 266 बूथों से मतदान का सीधा प्रसारण किया जायेगा. मतदान कराने के लिए 8582 कंट्रोल यूनिट और 10084 बैलेट यूनिट लगाये गये हैं.

नियंत्रण कक्ष में करे शिकायत

मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर-0612-2215281 और फैक्स नंबर-0612-2215611 है. यह नियंत्रण कक्ष एक दिन बाद तक चालू रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें