पटजिरवा में हाइटेंशन तार से घर जला, युवक झुलसा

बेतिया : श्रीनगर थाना के पटजिरवा गांव में हाई टेंशन तार के गिरने से उग्रसेन साह का घर जल गया. जबकि गृहस्वामी का पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया. घटना गुरुवार की सुबह करीब सात बजे की बतायी गयी है. परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे सुनील साह को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:44 AM

बेतिया : श्रीनगर थाना के पटजिरवा गांव में हाई टेंशन तार के गिरने से उग्रसेन साह का घर जल गया. जबकि गृहस्वामी का पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया. घटना गुरुवार की सुबह करीब सात बजे की बतायी गयी है. परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसे सुनील साह को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल अधीक्षक डॉ शिवचन्द्र भगत ने बताया कि युवक लगभग 70 फीसदी जल गया है.

एमजेके अस्पताल में मौजूद गंभीर रूप से झुलसे सुनील के परिजनों ने बताया कि उनके फूस के घर के छत पर पानी से बचाव के लिए करकट का शेड लगाया गया है. उसके उपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरता है. सुबह सात बजे घर में लोग बैठे हुए थे. तभी तार टूटकर करकट पर गिर गया. देखते- ही- देखते घर जलने लगा. घर से भागने में अन्य लोग सफल हो गए. जबकि सुनील साह आग की चपेट में आ गया. वहीं घर में रखा बाइक व अन्य बहुमूल्य सामान जलकर राख हो गया. दोपहर में नौतन के विधायक नारायण साह एमजेके अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों से सुनील के स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वे सुनील को पटना रेफर करें. वहां पर विधायक इलाज करवाएंगे.

Next Article

Exit mobile version