बरातियों की गाड़ी से पांच बोतल शराब बरामद, नौ गिरफ्तार

नेपाल से लायी जा रही शराब की गयी जब्त वाल्मीकिनगर : सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 21वीं वाहिनी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 95 बोतल नेपाली शराब जप्त किया है. एसएसबी ने यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह 4:45 बजे की जब शराब कारोएबारी इसे भारतीय क्षेत्र में लाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:45 AM

नेपाल से लायी जा रही शराब की गयी जब्त

वाल्मीकिनगर : सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 21वीं वाहिनी ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 95 बोतल नेपाली शराब जप्त किया है. एसएसबी ने यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह 4:45 बजे की जब शराब कारोएबारी इसे भारतीय क्षेत्र में लाने का प्रयास कर रहे थे. रामपुरवा में तैनात सहायक उप निरीक्षक यशपाल ने बताया कि मुख्यालय कमांडेंट के दिशा निर्देश पर सीमा क्षेत्र में नियमित गश्ती की जा रही है. बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब तस्कर नेपाल से शराब की एक बड़ी खेप भारतीय क्षेत्र में लाने की फिराक में है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जवानों ने सेमल ट्री के निकट नाका लगा दिया.
लगभग 4:45 बजे कदमों की आवाज की आहट पर जब जवानों ने ललकारा तब शराब तस्कर शराब को छोड़कर अंधेरे का लाभ लेते हुए नेपाल की तरफ भाग निकले. बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से 95 बोतल नेपाली शराब को जप्त कर लिया गया. इस कार्रवाई में उप निरीक्षक यशपाल के अलावा जवानों में गुरमीत सिंह सुशील कुमार चौहान, यशवीर सिंह, महेंद्र कुमार यादव, रोहित कुमार सिंह आदि जवान शामिल रहें.

Next Article

Exit mobile version