बेलहवा गांव में तेंदुए के हमले से दो लोग घायल

ग्रामीणों ने बचायी हिरण की जान मैनाटांड़ : जंगल से भटकर रिहायशी इलाके में आये एक हिरण को ग्रामीणों ने बचा लिया. हिरण जैसे ही रिहायशी इलाके में आया. वैसे ही कुत्तों का झुंड उसके पीछे पड़ गया और हमला बोल दिया. इससे हिरण लहुलूहान हो गया. बाद में कुछ ग्रामीणों की इसपर नजर पड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:46 AM

ग्रामीणों ने बचायी हिरण की जान

मैनाटांड़ : जंगल से भटकर रिहायशी इलाके में आये एक हिरण को ग्रामीणों ने बचा लिया. हिरण जैसे ही रिहायशी इलाके में आया. वैसे ही कुत्तों का झुंड उसके पीछे पड़ गया और हमला बोल दिया. इससे हिरण लहुलूहान हो गया. बाद में कुछ ग्रामीणों की इसपर नजर पड़ी तो सभी ने हिरण को कुत्तों के झुंड से बचाया. मरजदवा के ग्रामीण राजू कुमार, राजवंशी प्रसाद कुशवाहा, नूर आलम, मथुरा महतो आदि ने बताया कि हिरण रागी नदी के रास्ते मरजदवा गांव पहुंचा था. उसे बचा लिया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद वह अब ठीक है. पिछले साल भी एक मादा वन क्षेत्र से भटक कर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बस्ठा गांव पहुंच गई थी. जिसे कुत्तों
ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version