राजद नेता रणकौशल ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले जनता में बताने लायक कुछ भी नहीं है मोदी सरकार के पास
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
उपवास को नहीं, विकास के लिए जनता ने दिया था बहुमत
Advertisement
राजद नेता रणकौशल ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले जनता में बताने लायक कुछ भी नहीं है मोदी सरकार के पास उपवास कर जनता का उपहास कर रही भाजपा, चार साल तक जनता से नहीं था कोई सरोकार भाजपा सांसद बताएं, क्या कराया विकास बेतिया : लौरिया से विधानसभा प्रत्याशी रह चुके राजद के वरीय […]

ऑडियो सुनें
उपवास कर जनता का उपहास कर रही भाजपा, चार साल तक जनता से नहीं था कोई सरोकार
भाजपा सांसद बताएं, क्या कराया विकास
बेतिया : लौरिया से विधानसभा प्रत्याशी रह चुके राजद के वरीय नेता रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत उपवास के लिए नहीं बल्कि विकास के लिए दिया था. लेकिन मोदी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर तनिक भी खरी नहीं उतरी है. नोटबंदी, जीएसटी जैसे कानून लादकर जनता को ठगा गया है. चार साल तक मोदी सरकार और इनके सांसदों का जनता से कोई सरोकार नहीं था. अब चुनाव नजदीक आया तो उपवास का ड्रामा रचा जा रहा है.
जारी प्रेस बयान में श्री सिंह ने कहा कि भाजपा और उसके सांसदों के पास बताने के लिए कोई भी उपलब्धि नहीं है. ऐसे में कौन सा मुंह लेकर जनता के पास जाये. कुछ नहीं सूझा तो विपक्ष पर आरोप मढ़कर उपवास की नौटंकी की जा रही है. वह भी तब, जब मोदी सरकार पूर्ण बहुमत में है. राजद नेता ने कहा कि पश्चिम चंपारण समेत पूरे बिहार किसान बदहाल है. चीनी मिल प्रबंधन तानाशाही कर रही हैं. गरीब किसान व मजदूर किस तरह जीवनयापन कर रहे हैं इसकी चिंता न केंद्र सरकार को हैं और न राज्य सरकार को. बाढ़ से क्षति होने पर अबतक मुआवजा नहीं मिला है. जिले के दो सांसद सत्तारुढ़ दल के है. फिर भी छावनी के जाम से जनता को अबतक निजात नहीं मिल सका है. बगहा आरओबी का टेंडर बनने से पहले रद्द हो गया. इस रुट की सभी ट्रेन देरी से चल रही है. लौरिया रमपुरवा सहित अन्य स्थल बौद्ध सर्किट से नहीं जुड पाया है. केवल और केवल जुमलेबाजी की जा रही है. उपवास का ड्रामा अब नहीं चलने वाला है. जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है. केवल झूठे वायदे कर के जनता को ठगने का काम किया है.
सांसद बतायें, क्या कराया विकास
श्री सिंह ने कहा कि जिले से दो भाजपा के सांसद हैं, लेकिन इनके पास बताने के लिए कोई भी कार्य नहीं है. उलटे टेंडर रद्द करवाकर विकास को बाधित किया जा रहा है. छावनी ओवरब्रिज का शिलान्यास होने से साल भर बाद भी एक भी ईंट रखी नहीं जा सकी है. जनता अब इनके बातों में आने वाली नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement