2000 पुलिस बल की होगी तैनाती

बेतियाः 16 मई को होने वाली मतगणना के दिन जिला पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर करीब दो हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि पुलिस बल के अलावा बज्रगृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 6:01 AM

बेतियाः 16 मई को होने वाली मतगणना के दिन जिला पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर करीब दो हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बताया कि पुलिस बल के अलावा बज्रगृह में बीएसएसएफ के हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. एसपी श्री साह ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार मतगणना स्थल के भीतर मतगणना स्थल की दीवारों के बाहरी भाग और बाजार समिति के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल रहेगी.

वज्रगृह की बढ़ी चौकसी

ठहरो, कहां जा रहे हो, अंदर जाना माना है. परिचय पत्र दिखाओ, फिर अंदर जाओ. इतना सुनते ही हर कदम बज्रगृह के पास जाते ही सहम जा रहे हैं. यह दृश्य है बाजार समिति में बने बज्रगृह का. बज्रगृह पर तैनात सुरक्षा कर्मी इतने चौकस हैं कि हर आने-जाने वालों पर पूरी नजर रखे हुए हैं. अंदर से बाहर तक बज्रगृह की सुरक्षा में बीएसएफ के जवान लगाये गये हैं. रात में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोशनी की पूरी व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version