बेतियाः लोकसभा क्षेत्र वाल्मीकि नगर व पश्चिमी चंपारण के वोटों की गिनती 16 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 14 टेबुल बनाये गये हैं. 12 विधानसभा के लिए कुल 168 टेबुल मतगणना के लिए लगेंगे. मतगणना का कार्य शुरू होने से पहले सुबह 6 बजे ही बज्रगृह प्रत्याशी अथवा उनके निर्वाची पदाधिकारी के सामने ही खुलेगा.
इस दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व बज्रगृह के प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इधर मतगणना स्थल पर ही मीडिया केंद्र भी बनाया गया है. इसके प्रभारी डीपीआरओ रवींद्र कुमार बनाये गये हैं. वहीं प्रत्येक विधानसभा के लिए एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी बनाये गये हैं. जिनकी सहायता में अधिकारियों की छह सदस्यीय टीम भी रहेगी.