Loading election data...

तालाब में कपड़ा धो रही महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, उसके बाद…

वाल्मीकिनगर:बिहारमें पश्चिमीचंपारणके वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कोतराहां गांव निवासी शांति देवी को मगरमच्छ ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. बताते हैं कि महिला गांव के समीप धनिया रेता स्थित तालाब में कपड़ा धोने गयी थी. कपड़ा धोने के क्रम में एक मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया. उसके दाहिने पैर को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 7:11 PM

वाल्मीकिनगर:बिहारमें पश्चिमीचंपारणके वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के कोतराहां गांव निवासी शांति देवी को मगरमच्छ ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. बताते हैं कि महिला गांव के समीप धनिया रेता स्थित तालाब में कपड़ा धोने गयी थी. कपड़ा धोने के क्रम में एक मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया. उसके दाहिने पैर को अपने जबड़े में दबोच लिया. इस दौरान महिला ने चिल्लाना शुरू किया. आसपास कोई नहीं दिखा, तो महिला ने साहस दिखा खुद को मगरमच्छ के चंगुल से किसी तरह छुड़ा लिया.

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण तथा परिजन आनन फानन में महिला को उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. गोविंदचंद्र शुक्ला व डॉ. संजय कुमार आयुष ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि महिला की स्थिति सामान्य है. वह खतरे से बाहर है. इस बाबत सहायक वन संरक्षक आरके सिन्हा ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. वन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वन क्षेत्र रिहायशी क्षेत्र सटा हुआ है. इस कारण कभी कभार वन्य जीव रास्ता भटक कर रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं. ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क व सजग रहें.

Next Article

Exit mobile version