भितहां (पचं): उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूली वैन एवं ट्रेन की टक्कर में मरने वालों मेंबिहारके बगहा जिला के भितहा प्रखंड की भी दो बच्चियां शामिल हैं. प्रखंड की चिलवनिया पंचायत के रेंड़हा गांव निवासी हसन अंसारी के तीन बच्चे एवं जमालुद्दीन अंसारी का पुत्र दुदही के डिवाइन मिशन पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे. गुरुवार की सुबह जमालुद्दीन अंसारी का पांच वर्षीय पुत्र तामील तथा हसन अंसारी के तीन बच्चे तमन्ना खातून (12), साजिदा खातून (10) वर्ष व समीर आठ वर्ष भी उसी वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे थे. दुर्घटना में हसन अंसारी की दोनों बच्चियों की मौत हो गयी है. वहीं बेटे समीर की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जमालुद्दीन अंसारी के बेटे तामील की भी स्थिति गंभीर है. दोनों का इलाज गोरखपुर में किया जा रहा है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर रेल हादसे में बच्चों की हुई मौत पर गहरा शोक जताया है.
उधर, इस घटना के बाद से पूरे रेंड़हा गांव में मातम फैला हुआ है. गांव में इस घटना की चर्चा हो रही है. घटना की खबर मिलते ही आसपास के नाते-रिश्तेदार भी वहां पहुंच गये हैं. दोनों परिवारों में इस घटना को लेकर लोग चीत्कार कर रहे हैं. बता दें कि गंडक पार के चार प्रखंडों के लगभग 60 प्रतिशत बच्चे स्कूली शिक्षा के लिए यूपी के स्कूलों में ही जाते हैं.
वैन में बिठाते समय मां ने कहा था, लंच जरूर कर लेना
बगहा : भितहां प्रखंड के रेंड़हा गांव निवासी हसन अंसारी की पत्नी मुन्नी खातून को क्या पता था कि जिन बच्चियों को वह तैयार कर स्कूल वैन में बिठा रही है, वह फिर लौट कर नहीं आएंगी. वैन में बिठाते समय उसने दोनों बच्चियों को जहां दुआएं दी थीं, वहीं आठ वर्षीय बेटे समीर का माथा चूम कर प्यार किया था. दोपहर को लंच जरूर कर लेना यह कहना वह नहीं भूली थी.
बच्चों को स्कूल भेजने के बाद वह घर लौट कर पति के लिए नाश्ता बनाने लगी. पति को दुदही अपनी फर्नीचर की दुकान पर जाना था. उनके घर से निकलने से पहले ही खबर आ गयी कि वह वैन जिसमें वह बच्चों को बिठाये थे, वह दुदही रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से टकरा गयी. मां जिसने घंटा भर पहले ही अपने हाथों से बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार किया था. खिलाने के बाद उन्हें बस में बिठाया था, यह खबर सुनते ही बेहोश हो कर गिर पड़ी. हसन अंसारी ने किसी तरह पत्नी को ढांढस बंधाया. घटनास्थल की ओर भागे. तब तक पूरे गांव में यह घटना आग की तरह फैल गयी थी.
हसन अंसारी की दोनों बेटियों तमन्ना एवं साजिदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. वह लंच बॉक्स जिसमें मां ने पराठे एवं सब्जी के साथ दही भी रखा था, वह रेलवे लाइन पर बिखरा मिला. आठ वर्षीय समीर की हालत नाजुक है. उसे गोरखपुर जिला अस्पताल ले जाया गया है. हसन अंसारी के भाई जमालुद्दीन अंसारी का एक बेटा भी उसी स्कूल में पढ़ता था. वह भी बुरी तरह घायल है. उसका इलाज भी गोरखपुर में चल रहा है. पूरे परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव के बैजू कुशवाहा, अदालत कुशवाहा, सुभाष प्रधान, इब्राहिम अंसारी तथा सुभान अंसारी ने बताया कि दोनों बच्चियां पढ़ने में काफी तेज थीं. गांव में उनकी मिसाल दी जाती थी.
ग्रामीणों ने बताया कि 1998 में बाढ़ से हुए कटाव के बाद वे लोग रेंड़हा से जाकर यूपी के बतरौली में बसे थे. लेकिन, अभी खेती-बारी से लेकर सारा काम रेंड़हा में ही था. जमालुद्दीन अंसारी रेंड़हा में दवा का कारोबार करता है. हसन अंसारी फर्नीचर की दुकान चलाता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशीनगर हादसे में बच्चों की हुई मौत पर जताया गहरा शोक
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुई रेल दुर्घटना में 11 बच्चों की मौत पर गहरा दुख एवं शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. इस रेल दुर्घटना में बिहार के दो बच्चों की भी मौत हुई है और दो बच्चे गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री ने दो मृतक बच्चों के बिहार में रहने वाले निकटतम परिजनों को दो–दो लाख मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है.