बरात जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

बेतिया : कालीबाग ओपी के करगहिया से बाइक पर बगहा बरात जा रहे दो दोस्तों की रविवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, परिजनों ने सड़क हादसे में हुई मौत को इनकार करते हुए कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 10:06 AM

बेतिया : कालीबाग ओपी के करगहिया से बाइक पर बगहा बरात जा रहे दो दोस्तों की रविवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, परिजनों ने सड़क हादसे में हुई मौत को इनकार करते हुए कहा है कि दोनों युवकों की कुचल कर हत्या कर दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक, मछली व्यवसायी दिनेश साह (28) व बाइक मिस्त्री भोला यादव (23) रविवार की रात कालीबाग ओपी के करगहिया से बाइक पर बगहा बरात जा रहे. बरात में शामिल होने के लिए जाने के दौरान लौरिया के बनकटवा में वाहन दुर्घटना में हो गयी. लौरिया थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मृतक दिनेश साह करगहिया का निवासी था, जबकि भोला यादव जमादार टोला का रहनेवाला था. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है. इधर, परिजनों ने मौत को दुर्घटना मानने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि दोनों की कुचल कर हत्या कर दी गयी है. सूत्रों के अनुसार मृतक दोनों युवक दोस्त थे. देर शाम में दोनों घर से बरात के लिए निकले तभी 11 बजे रात में किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया.

Next Article

Exit mobile version